दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Pakistan Crisis : पाकिस्तान में गाड़ियां चलानी होगी मुश्किल! बढ़ने वाला है एक बार फिर पेट्रोल- डीजल का दाम - पाकिस्तान पर दिवालिया होने का खतरा

पाकिस्तान अपने बुरे आर्थिक दौर से गुजर रहा है. वहां की आवाम महंगाई की मार झेल रही है. रमजान का महीना है और कुछ ही दिनों बाद ईंद होगी. लेकिन महंगाई है कि दिनों- दिनों बढ़ती जा रही है. वहां की सरकार ने एक बार फिर पेट्रोल- डीजल की कीमतें बढ़ाने का फैसला किया है.

Pakistan Crisis
पाकिस्तान संकट

By

Published : Apr 15, 2023, 1:52 PM IST

इस्लामाबाद : पाकिस्तान की आवाम महंगाई से जूझ रही हैं. उनकी ये समस्या और बढ़ सकती है. अगले पखवाड़े के लिए पाकिस्तान में पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतें 10 से 14 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ सकती हैं. मीडिया रिपोर्ट में शनिवार को यह जानकारी दी गई है. द न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार वैश्विक बाजारों में तेल की बढ़ती कीमतों के कारण सरकार पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में वृद्धि कर सकती है (Petrol Price In Pakistan).

पेट्रोलियम उत्पादों की कीमत और 14 रुपये बढ़ेगी : द न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार यह वृद्धि 14 रुपए प्रति लीटर तक जा सकती है. अगर सरकार पिछली समीक्षा के विपरीत विनिमय दर के नुकसान को भी समायोजित करती है. देश के तेल क्षेत्र के कामकाज के अनुसार, विनिमय दर हानि समायोजन के साथ कीमतों की अगली समीक्षा के लिए पेट्रोल की एक्स-डिपो कीमत 14.77 पाकिस्तान रुपये प्रति लीटर है. 16 फरवरी को पाकिस्तान में पेट्रोल 272 रुपए प्रति लीटर था.

वैश्विक स्तर पर बढ़ते तेल की कीमत का असर : भले ही सरकार विनिमय घाटे को समायोजित करने से बच रही है, फिर भी वैश्विक स्तर पर तेल की कीमतों में वृद्धि के कारण पेट्रोल की कीमत में वृद्धि का सामना करना पड़ेगा. पेट्रोल की कीमत कितनी बढ़ेगी ये वहां की वर्तमान टैक्स नियम पर निर्भर करता है. सरकार शून्य सामान्य बिक्री कर के साथ पेट्रोल पर 50 रुपये प्रति लीटर लेवी ले रही है.

IMF से लोन लेने की कोशिश जारी : मौजूदा परिदृश्य में, उन्होंने कहा, सरकार के पास पेट्रोल की कीमत बढ़ाने के अलावा कोई विकल्प नहीं है क्योंकि इसकी वित्तीय स्थिति पहले से ही कम है. द न्यूज ने बताया कि साथ ही, सरकार विदेशी मुद्रा भंडार को बढ़ाने के लिए आईएमएफ कार्यक्रम को पुनर्जीवित करने के लिए भरकस प्रयास कर रही है.
(आईएएनएस)

पढ़ें :Pakistan Crisis : पाकिस्तान पर दिवालिया होने का खतरा, तीन साल में चुकाना होगा 77.5 अरब डॉलर का विदेशी कर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details