इस्लामाबाद : पाकिस्तान की आवाम महंगाई से जूझ रही हैं. उनकी ये समस्या और बढ़ सकती है. अगले पखवाड़े के लिए पाकिस्तान में पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतें 10 से 14 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ सकती हैं. मीडिया रिपोर्ट में शनिवार को यह जानकारी दी गई है. द न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार वैश्विक बाजारों में तेल की बढ़ती कीमतों के कारण सरकार पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में वृद्धि कर सकती है (Petrol Price In Pakistan).
पेट्रोलियम उत्पादों की कीमत और 14 रुपये बढ़ेगी : द न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार यह वृद्धि 14 रुपए प्रति लीटर तक जा सकती है. अगर सरकार पिछली समीक्षा के विपरीत विनिमय दर के नुकसान को भी समायोजित करती है. देश के तेल क्षेत्र के कामकाज के अनुसार, विनिमय दर हानि समायोजन के साथ कीमतों की अगली समीक्षा के लिए पेट्रोल की एक्स-डिपो कीमत 14.77 पाकिस्तान रुपये प्रति लीटर है. 16 फरवरी को पाकिस्तान में पेट्रोल 272 रुपए प्रति लीटर था.