मुंबई: भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अवसंरचना निवेश न्यास (इनविट) एनसीडी को बीएसई में शुक्रवार को सूचीबद्ध किया गया. केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने घंटी बजाकर इंफ्रा फंडिंग में सार्वजनिक भागीदारी की एक शानदार शुरुआत का संकेत दिया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है. इनविट के राउंड 2 को निर्धारित कार्यकाल के 10 प्रतिशत हिस्से में लगभग पांच गुना ओवर सब्सक्राइब किया गया है.
यह राउंड खास है क्योंकि 25 प्रतिशत एनसीडी (अपरिवर्तनीय डिबेंचर) खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित हैं. केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी देश के आम नागरिकों को बुनियादी ढांचा क्षेत्र में निवेश करने का अवसर देने के इस एजेंडे को आगे बढ़ा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस विकल्प के साथ सेवानिवृत्त नागरिकों, वेतनभोगी व्यक्तियों, छोटे एवं मध्यम स्तर के कारोबारियों के पास नए भारत के निर्माण में निवेश करने और साथ ही साथ बेहतर लाभ (कम से कम 8.05 प्रतिशत प्रति वर्ष) प्राप्त करने का एक बड़ा अवसर है.
पढ़ें: एलन मस्क ने twitter CEO पराग अग्रवाल को हटाया, मिलेंगे करोड़ों रुपये
नितिन गडकरी ने ट्वीट किया कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) इनविट एनसीडी (नॉन कनवर्टिबल डिबेंचर) में आपको बैंकों से ज्यादा 8.05 फीसदी तक का रिटर्न मिलता है और इसमें न्यूनतम निवेश (Minimum Investment) की सीमा महज 10,000 रुपये है. नितिन गडकरी ने ट्वीट (Nitin Gadkari Tweet) कर कहा कि हम अंतत: रिटेल इन्वेस्टर्स (सेवानिवृत्त नागरिकों, वेतनभोगी व्यक्तियों, छोटे और मध्यम व्यापार मालिकों) को राष्ट्र-निर्माण गतिविधियों में भाग लेने का अवसर दे सके हैं.
एनएचएआई की इनविट के जरिये अतिरिक्त 3,800 करोड़ रुपये जुटाने की योजना:इससे पहले गडकरी ने योजना के बारे में बताया था कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) अपने अवसंरचना निवेश न्यास (इनविट) के जरिये अतिरिक्त 3,800 करोड़ रुपये जुटाना चाहता है. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने यह जानकारी दी. राष्ट्रीय राजमार्ग अवसंरचना न्यास के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गडकरी ने कहा कि अतिरिक्त कोष में से करीब 1,500 करोड़ रुपये गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) के जरिये जुटाए जा रहे हैं जिनकी परिपक्वता अवधि 24 साल है.
गडकरी ने बताया कि इन इनविट को बीएसई तथा एनएसई पर सूचीबद्ध किया जाएगा जिससे निवेशकों को निवेश और कारोबार करने का अवसर मिल सके. उन्होंने बताया कि इनविट के तहत विदेशी और भारतीय संस्थागत निवेशकों से अबतक 8,000 करोड़ रुपये से अधिक का कोष जुटाया गया है. इनविट भी म्यूचुअल फंड की तरह निवेश माध्यम है. इनके जरिये निवेशकों से धन जुटाया जाता है और ऐसी संपत्तियों में लगाया जाता है जो एक समय बाद आय उपलब्ध कराती हैं.
(एक्सट्रा इनपुट पीटीआई भाषा)