नई दिल्ली:रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी अक्सर खबरों में बने रहते है. हाल ही में अरबपति ने बेटी ईशा अंबानी और दो अन्य को Jio फाइनेंशियल के डायरेक्टर के रूप में नियुक्त करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक को कहा था. जियो फाइनेंशियल ने एक नियामक फाइलिंग में कहा कि डायरेक्टर के नियुक्ती को लेकर आरबीआई ने मंजूरी दे दी है. जियो फाइनेंशियल रिलायंस इंडस्ट्रीज की एनबीएफसी फर्म है. जियो फाइनेंशियल ने बताया कि हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि आरबीआई ने 15 नवंबर, 2023 के पत्र के माध्यम से ईशा मुकेश अंबानी, अंशुमन ठाकुर और हितेश कुमार सेठिया को कंपनी के निदेशक के रूप में नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है.
जियो फाइनेंशियल ने क्या कहा?
जियो फाइनेंशियल के अनुसार, आरबीआई से अप्रूवल लेटर 15 नवंबर, 2023 को प्राप्त हुआ था. जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की कुल संपत्ति 1.2 लाख करोड़ रुपये है और यह स्थापना के समय दुनिया में सबसे अधिक पूंजी वाले वित्तीय सेवा प्लेटफार्मों में से एक है. जियो फाइनेंशियल ने हाल ही में अपनी पहली कमाई रिपोर्ट जारी की और उसके मुताबिक तीसरी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट तिमाही-दर-तिमाही दोगुना हो गया.