दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

RBI से मिली हरी झंडी, मुकेश अंबानी की बेटी ईशा बनेगी जियो फाइनेंशियल की डायरेक्टर - Reserve Bank of India

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने हाल ही में बेटी ईशा अंबानी को Jio फाइनेंशियल के डायरेक्टर के रूप में नियुक्त करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक को कहा था. इसके लिए आरबीआई के ओर से मंजूरी दे दी गई है. पढ़ें पूरी खबर...(Reliance Industries, chairman, tycoon, Mukesh Ambani, Reserve Bank of India, RBI, Isha Ambani, Jio Financial, NBFC firm of Reliance Industries)

Mukesh Ambani daughter Isha Ambani
मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 17, 2023, 2:10 PM IST

नई दिल्ली:रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी अक्सर खबरों में बने रहते है. हाल ही में अरबपति ने बेटी ईशा अंबानी और दो अन्य को Jio फाइनेंशियल के डायरेक्टर के रूप में नियुक्त करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक को कहा था. जियो फाइनेंशियल ने एक नियामक फाइलिंग में कहा कि डायरेक्टर के नियुक्ती को लेकर आरबीआई ने मंजूरी दे दी है. जियो फाइनेंशियल रिलायंस इंडस्ट्रीज की एनबीएफसी फर्म है. जियो फाइनेंशियल ने बताया कि हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि आरबीआई ने 15 नवंबर, 2023 के पत्र के माध्यम से ईशा मुकेश अंबानी, अंशुमन ठाकुर और हितेश कुमार सेठिया को कंपनी के निदेशक के रूप में नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है.

मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी

जियो फाइनेंशियल ने क्या कहा?
जियो फाइनेंशियल के अनुसार, आरबीआई से अप्रूवल लेटर 15 नवंबर, 2023 को प्राप्त हुआ था. जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की कुल संपत्ति 1.2 लाख करोड़ रुपये है और यह स्थापना के समय दुनिया में सबसे अधिक पूंजी वाले वित्तीय सेवा प्लेटफार्मों में से एक है. जियो फाइनेंशियल ने हाल ही में अपनी पहली कमाई रिपोर्ट जारी की और उसके मुताबिक तीसरी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट तिमाही-दर-तिमाही दोगुना हो गया.

जियो फाइनेंशियल, जो कभी रिलायंस इंडस्ट्रीज का हिस्सा था, ने 30 सितंबर को समाप्त तीन महीनों में समेकित नेट प्रॉफिट दर्ज किया है जो पिछली तिमाही के 331.92 करोड़ रुपये की मुकाबले में बढ़कर 668.18 करोड़ रुपये हो गया है. जून तिमाही में जियो फाइनेंशियल का राजस्व 414.13 करोड़ रुपये के मुकाबले 47 फीसदी बढ़कर 608.04 करोड़ रुपये हो गया.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details