नई दिल्ली : विनती सराफ मुटरेजा, विनती ऑर्गेनिक्स की सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं, जिसकी स्थापना उनके पिता विनोद सराफ ने 1989 में की थी. ये कंपनी इबुप्रोफेन (Ibuprofen) बनाने के लिए फेमस है. विनती ने इस कंपनी को 20 करोड़ रुपये के मार्केट कैप से बढ़ाकर आज 18700 करोड़ रुपए बनाया है. आइए जानते हैं Viniti Saraf Mutreja के बारे में...
विनती ऑर्गेनिक्स का नाम विनोद सराफ ने अपनी बेटी के नाम पर रखा है. बिजनेस की दुनिया में कदम रखने से पहले विनोद आदित्य बिड़ला ग्रुप में एक बड़े बिजनेस लीडर हुआ करते थे. जब उन्होंने यह निर्णय लिया कि उन्हें खुद का बिजनेस शुरू करना है, उस समय वह मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड (MRPL) में मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) थे. विनोद ने ऐसी कंपनी शुरू की जो दर्द निवारक दवा के लिए एक प्रमुख घटक इसोबुटिल बेंजीन बनाती है.
विनती ने कंपनी की कमान 2006 से संभाली
विनती सराफ मुटरेजा अपने पिता के कंपनी से साल 2006 में जुड़ीं. कंपनी में जुड़ने के साथ ही उन्होंने कई तरह के बदलाव किए. सबसे पहले उन्होंने कंपनी में काम करने के तरीके को पूरी तरह से बदल दिया. प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार किया. जिसके परिणामस्वरूप कंपनी के प्रोडक्ट क्वालिटी में काफी सुधार हुआ. देखते ही देखते Vinati Organics इस सेक्टर की कंपनियों में सबसे बड़े खिलाड़ियों में से एक बन गया.