दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

साइक्लोन मिचौंग प्रभावित क्षेत्रों में मारुति, महिंद्रा, ऑडी ने बढ़ाए मदद के हाथ, जानिए कैसे

साइक्लोन मिचौंग ने भारत के कई इलाकों को प्रभावित किया है. इसके बाद कार निर्माता कंपनियों ने मदद का हाथ आगे बढ़ाया है, जिसमें मारुति सुजुकी इंडिया, महिंद्रा एंड महिंद्रा और लक्जरी कार निर्माता ऑडी शामिल है. पढ़ें पूरी खबर... (michaung, Maruti support customers in cyclone areas)

michaung
साइक्लोन मिचौंग

By PTI

Published : Dec 6, 2023, 12:25 PM IST

नई दिल्ली:भारत के कई इलाके साइक्लोनमिचौंग से जूझ रहे है. इस साइक्लोन ने सबसे ज्यादातमिलनाडु और आंध्र प्रदेश को प्रभावित किया है. इसको देखते हुए कार निर्माता कंपनियों ने मदद का हाथ आगे बढ़ाया है. मारुति सुजुकी इंडिया, महिंद्रा एंड महिंद्रा और लक्जरी कार निर्माता ऑडी ने तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के चक्रवात और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में ग्राहकों को सहायता देंगे. मारुति सुजुकी इंडिया ने अपने एक बयान में कहा कि उसने अपने डीलर भागीदारों के साथ सहयोग किया है और अपनी कार्यशालाओं में कई व्यवस्थाएं की हैं.

साइक्लोन मिचौंग

मारुति ने बढ़ाया मदद का हाथ
मारुति ने बताया कि जैसे ही चक्रवात 'मिचौंग' के बारे में खबर मिली, कंपनी ने सक्रिय रूप से अपने ग्राहकों को एहतियाती कदमों वाले 7 लाख एसएमएस अलर्ट भेजे ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि चक्रवात आने से पहले ही ग्राहक अपनी कारों को संभावित नुकसान से बचाने के लिए एहतियाती कदम उठा सकें. कंपनी ने कहा कि उसने पड़ोसी शहरों से 46 टो ट्रक जुटाए और जल्द रिएक्शन के लिए 34 सड़क किनारे सहायता वाहनों को सक्रिय किया, तैयार उपलब्धता के लिए स्पेयर पार्ट्स इन्वेंट्री को बढ़ाया, और तेजी से दावा प्रोसेसिंग और निपटान के लिए बीमा कंपनियों के साथ सहयोग किया.

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने ग्राहकों को दी विशेष छूट
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने कहा कि उसने प्रभावित क्षेत्रों में अपने ग्राहकों को विशेष छूट के माध्यम से मानार्थ सड़क किनारे सहायता, बिना लागत निरीक्षण और क्षति का आकलन और वित्तीय राहत शुरू की है.

ऑडी ने की सहायता की घोषणा
वहीं, ऑडी ने चेन्नई में चल रहे चक्रवात मिचौंग के कारण आई बाढ़ से प्रभावित ग्राहक कारों के लिए 24x7 मानार्थ सड़क किनारे सहायता की घोषणा की है. ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा कि चेन्नई शहर के सामने आने वाली अभूतपूर्व चुनौतियों के मद्देनजर, हम शहर में अपने ग्राहकों की सहायता के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details