दिल्ली

delhi

By

Published : May 21, 2023, 11:02 AM IST

ETV Bharat / business

Market Capitalization : सेंसेक्स की टॉप-10 में से 6 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में आई कमी, लिस्ट में ये कंपनी शामिल

शेयर बाजार के सेंसेक्स की टॉप-10 में से 6 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में कमी देखी गई है. इन 6 कंपनियों की मार्केट कैप में 70,487 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है. घाटे वाली लिस्ट में कौन सी कंपनियां शामिल है, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

Market Capitalization
कंपनियों का बाजार पूंजीकरण

नई दिल्ली : सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से छह कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 70,486.95 करोड़ रुपये की गिरावट आई. सबसे अधिक नुकसान रिलायंस इंडस्ट्रीज और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) को हुआ. समीक्षाधीन सप्ताह में जहां रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और एचडीएफसी के बाजार पूंजीकरण में गिरावट आई, वहीं आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इन्फोसिस और भारती एयरटेल का बाजार मूल्यांकन चढ़ गया. बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 298.22 अंक या 0.48 फीसदी नीचे आया.

समीक्षाधीन सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 27,941.49 करोड़ रुपये घटकर 16,52,702.63 करोड़ रुपये रह गया. टीसीएस के बाजार मूल्यांकन में 19,027.06 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 11,78,854.88 करोड़ रुपये रह गया. एचडीएफसी बैंक की बाजार हैसियत 10,527.02 करोड़ रुपये घटकर 9,20,568.10 करोड़ रुपये रह गई. एचडीएफसी की हैसियत 9,585.82 करोड़ रुपये के नुकसान से 4,99,848.62 करोड़ रुपये पर आ गई.

पढ़ें :Market Capitalization : सेंसेक्स की 8 कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 1.26 लाख करोड़ रुपये बढ़ा

एसबीआई का बाजार मूल्यांकन 2,722.01 करोड़ रुपये टूटकर 5,13,209.81 करोड़ रुपये रह गया. आईटीसी का मूल्यांकन 683.55 करोड़ रुपये घटकर 5,21,852.46 करोड़ रुपये पर आ गया. इस रुख के उलट इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 9,733.98 करोड़ रुपये बढ़कर 5,26,491.90 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. भारती एयरटेल की बाजार हैसियत 7,722.54 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 4,49,050.34 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. आईसीआईसीआई बैंक का मूल्यांकन 7,716.4 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 6,67,196.10 करोड़ रुपये रहा.

हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 4,229.27 करोड़ रुपये बढ़कर 6,20,621.04 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इन्फोसिस, आईटीसी, एसबीआई, एचडीएफसी और भारती एयरटेल का स्थान रहा.

(पीटीआई-भाषा)

पढे़ं :इंडिगो को इस वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में हुआ 919.2 करोड़ रुपये का मुनाफा, बेड़े में आया दूसरा बोइंग 777

ABOUT THE AUTHOR

...view details