दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

एलपीजी के दाम में कटौती, जानें कितनी सस्ते हुए हैं कमर्शियल गैस सिलेंडर - मुंबई में एलपीजी सिलेंडर की कीमत

अगस्त महीने की शुरुआत में एलपीजी इस्तेमाल करने वालों को राहत मिली है क्योंकि 19 किलोग्राम वाला कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर सस्ता हो गया है. जानें एलपीजी की नई कीमत क्या हो गई है.

एलपीजी के दाम में कटौती
एलपीजी के दाम में कटौती

By

Published : Aug 1, 2022, 7:54 AM IST

Updated : Aug 1, 2022, 10:54 AM IST

नई दिल्ली:एलपीजी सिलेंडर इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को राहत मिली है क्योंकि कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (19किलोग्राम वाला) के दाम आज घटाए गए हैं. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में कटौती कर दी है. इसके बाद दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर के दाम 36 रुपये सस्ते हुए हैं. जानिए कितने सस्ते हुए आज कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम.

जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में एलपीजी सिलेंडर के दाम में 36 रुपये की कटौती की गई है. अब इसका दाम 1976.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है. पहले इसके दाम 2012.50 रुपये प्रति सिलेंडर थे. वहीं, कोलकाता में एलपीजी सिलेंडर के दाम में 36.50 रुपये की कटौती के बाद ये 2095.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है. पहले इसके दाम 2132 रुपये प्रति सिलेंडर थे. मायानगरी मुंबई में एलपीजी सिलेंडर के दाम में 36 रुपये की कटौती के बाद ये 1936.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है जो पहले 1972.50 रुपये प्रति सिलेंडर था.

चेन्नई में एलपीजी सिलेंडर के दाम में 36.50 रुपये की कटौती के बाद ये 2141 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है. पहले इसके दाम 2177.50 रुपये प्रति सिलेंडर थे.

किन्हें मिलेगा फायदा
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन यानी आईओसी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 36 रुपये तक की कटौती की गई है. 19 किलोग्राम वाला सिलेंडर 36 रुपये प्रति सस्ता होने का मुख्य फायदा रेस्टोरेंट, होटल, ढाबे और अन्य कमर्शियल यूज करने वालों को मिलेगा.

घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम
बिना सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम आज न तो महंगे हुए हैं और न ही सस्ते हुए हैं. 14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर 6 जुलाई के रेट पर ही मिल रहा है और इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है. घरेलू गैस सिलेंडर के दाम देखें तो ये 1000 रुपये के पार बने हुए हैं. दिल्ली में ये 1053 रुपये, मुंबई में 1053 रुपये , कोलकाता में 1079 रुपये और चेन्नई में 1068.50 रुपये का मिल रहा है और इसके दामों पर कोई राहत नहीं मिली है.

Last Updated : Aug 1, 2022, 10:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details