मुंबई: आभूषण विक्रेता कंपनी कल्याण ज्वेलर्स का चालू वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी (जुलाई-सितंबर) तिमाही में शुद्ध लाभ 27.33 प्रतिशत बढ़कर 134.87 करोड़ रुपये रहा. कंपनी का पिछले साल दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 105.92 करोड़ रुपये रहा था. कल्याण ज्वेलर्स ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी परिचालन आय 27.11 प्रतिशत बढ़कर 4,414.53 करोड़ रुपये रही। पिछले साल समान अवधि में यह 3,472.91 करोड़ रुपये रही थी.
वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में कंपनी की पश्चिम एशिया से परिचालन आय 629 करोड़ रही, जो पिछले वर्ष समान अवधि में 601 करोड़ रुपये थी. कंपनी के ई-वाणिज्य मंच कैनडेयर का दूसरी तिमाही में राजस्व 16.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 31 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष समान अवधि में 37 करोड़ रुपये रहा था.