दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Naresh Goyal Arrested: नरेश गोयल ने निजी लोन चुकाने के लिए बैंक के पैसे का किया इस्तेमाल, ₹9.50 करोड़ की हेराफेरी - Who is Naresh Goyal

जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल केनरा बैंक में करोड़ों रुपये की कथित बैंक धोखाधड़ी से जुड़े धनशोधन मामले में ईडी की हिरासत में है. अपनी पूचताछ में ईडी ने पाया है कि नरेश गोयल ने व्यक्तिगत लोन चुकाने के लिए बैंक के पैसे का इस्तेमाल किया है. पढ़ें पूरी खबर...

Naresh Goyal Arrested
नरेश गोयल मनी लॉन्ड्रिंग मामला

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 3, 2023, 10:19 AM IST

मुंबई : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दलील दी है कि जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल ने कथित तौर पर अपने निजी लोन को चुकाने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक लोन से लगभग 9.50 करोड़ रुपये की हेराफेरी की थी. नरेश गोयल को शुक्रवार देर रात गिरफ्तार किया गया था.

शनिवार को एक विशेष पीएमएलए अदालत के समक्ष नरेश गोयल को पेश करते हुए ईडी ने कहा कि उनकी बेटी नम्रता गोयल के प्रोडक्शन हाउस को भी वेतन और अन्य प्रतिबद्धताओं का भुगतान करने के लिए जेट एयरवेज के खातों से पैसे मिले थे. इससे पहले शुक्रवार को ईडी ने नरेश गोयल के घर पर छापा मारा था. उन्हें पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. देर रात उन्हें 2011 और 2019 के बीच 538 करोड़ रुपये के केनरा बैंक लोन धोखाधड़ी मामले से जुड़े कथित मनी-लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया.

मनी-लॉन्ड्रिंग का मामला केनरा बैंक के साथ कथित धोखाधड़ी के संबंध में नरेश गोयल, उनकी पत्नी अनीता और अन्य के खिलाफ दायर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की FIR से सामने आया है. केनरा बैंक ने शिकायत की थी कि उसने नरेश गोयल की जेट एयरवेज को 849 करोड़ रुपये का लोन और क्रेडिट सीमा दी थी, जिसमें से 538 करोड़ रुपये से अधिक बकाया था. इसे जुलाई 2021 में धोखाधड़ी घोषित कर दिया गया था.

जांच से यह भी पता चला कि नरेश गोयल परिवार के निजी और व्यक्तिगत खर्चों और कर्मचारियों के वेतन का भुगतान एयरलाइन खातों से किया गया था. जेट एयरवेज लिमिटेड ने लोन, एडवांस और निवेश की जेट लाइट के माध्यम से हेराफेरी की थी. बता दें कि एक समय जेट एयरवेज ने लगभग 25 वर्षों तक आसमान पर राज किया था. लेकिन, जेट एयरवेज वित्तीय समस्याओं और भारी घाटे के कारण अप्रैल 2019 में बंद हो गई थी.

ये भी पढ़ें-

(आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details