दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

IPL - Jio Cinema : कारोबार के लिहाज से कैसा रहा IPL का अब तक का सफर - virat gautam spat

IPL 2023 के रोमांचक मुकाबले Jio Cinema डिजिटल स्ट्रीमिंग कर रहा है, इस बार प्रायोजक Digital advertisement के साथ जुड़ने में ज्यादा वैलू देख रहे हैं. Jio Cinema . IPL 2023 .

26 advertisers for ipl on jio cinema ipl 2023
जियो सिनेमा आईपीएल

By

Published : May 2, 2023, 8:34 AM IST

Updated : May 2, 2023, 9:01 AM IST

नई दिल्ली :आईपीएल के मैचों की डिजिटल स्ट्रीमिंग ने पहली बार विज्ञापनदाताओं और दर्शकों दोनों की प्रतिक्रिया के मामले में पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. आईपीएल मैचों के आधिकारिक स्ट्रीमिंग पार्टनर जियोसिनेमा ने IPL 2023 के लिए 26 बड़े प्रायोजकों को जोड़ा है. यह किसी भी खेल आयोजन को प्रायोजित करने वालों की सबसे बड़ी संख्या है, जो डिजिटल पर स्ट्रीमिंग कर रहा है. Jio Cinema . IPL 2023

डिजिटल पर प्रायोजकों की रिकॉर्ड संख्या इसलिए नहीं है कि इसका आकार छोटा है, बल्कि इसलिए कि ब्रांड डिजिटल के साथ जुड़ने में ज्यादा वैलू देख रहे हैं. आने वाले मैचों के दौरान, Jio Cinema और अधिक विज्ञापनदाताओं को जोड़ने की उम्मीद कर रहा है. अब ब्रांडों के पास मूल्यांकन करने के लिए पर्याप्त डेटा उपलब्ध है कि उनका निवेश क्या रिटर्न ला रहा है.

इस साल, Jio Cinema का लक्ष्य IPL 2023 के 16वें सीजन पर कुल विज्ञापन खर्च का लगभग 70 प्रतिशत नियंत्रित करना है. अब इनके पास प्रायोजकों की कुछ नई श्रेणियां हैं जिनमें पर्यटन, ऑडियो स्ट्रीमिंग, बीएफएसआई आदि शामिल हैं. व्यूअरशिप और ऐप डाउनलोड के मामले में भी जियो सिनेमा पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ रहा है. दर्शकों की संख्या पहले ही 2.4 करोड़ के शिखर को छू चुकी है. जियो सिनेमा वैश्विक स्तर पर सबसे अधिक डाउनलोड किए जाने वाले ऐप्स में से एक बना हुआ है.

IPL In 12 Languages
भारत में क्रिकेट मैच का प्रसारण ज्यादातर हिंदी, इंग्लिश, तेलुगू, पंजाबी और तमिल भाषाओं में होता था. लेकिन इस बार IPL 2023 टूर्नामेंट करीब 12 भाषाओं में देख पाएंगे, जिनमें मराठी, गुजराती, भोजपुरी, उड़िया, तेलुगू तमिल और कन्नड़ भाषाएं भी शामिल होंगी. जियो सिनेमा ने इसके लिए मेट्रो शहरों की करीब 3 लाख सोसाइटी, 10 हजार कॉलेज और 25 हजार रेस्टोरेंट से टाईअप किया है. इतना ही नहीं इन मेट्रो शहरों में IPL Fan Park बनाएं जाएंगे, जिनमें LED और बड़े टीवी स्क्रीन पर IPL का ऑनलाइन प्रसारण किया जाएगा. बतादें कि IPL के डिजिटल मीडिया राइट्स को जियो ने 20,500 करोड़ रुपयों में खरीदे हैं. स्टार नेटवर्क ने IPL के टीवी राइट्स 23,575 करोड़ रुपयों में खरीदे हैं. टेलीविजन पर आईपीएल का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 1 और 3 पर होगा.

(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें-TATA WPL 2023 : टाटा ग्रुप ने हासिल किया महिला प्रीमियर लीग का टाइटल राइट

Last Updated : May 2, 2023, 9:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details