दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

OCCRP की रिपोर्ट के बावजूद निवेशकों का अडाणी समूह पर भरोसा बढ़ा, Real Time Forbes Billionaires Today Winners List में Gautam Adani तीसरे नंबर पर पहुंचे - OCCRP

जनवरी में हिंडनबर्ग रिपोर्ट जारी होने से पहले अडाणी समूह के मालिक गौतम अडाणी दुनिया के बिलेनियर्स लिस्ट में तीसरे सबसे अमीर कारोबारी थे. इसके बाद फिर से 31 अगस्त को ऑर्गनाइज्ड क्राइम एंड करप्शन रिपोर्टिंग प्रोजेक्ट यानी ओसीसीआरपी की रिपोर्ट के बाद अडाणी समूह के शेयरों में उतर चढ़ाव जारी है. अडाणी समूह के शेयरों को शुक्रवार को बढ़ावा तब मिला जब बाजार ने समूह की बुनियादी ताकत को पहचाना और हिंडनबर्ग रिपोर्ट और हालिया ओसीसीआरपी जैसी रिपोर्टों को खारिज कर दिया. अडाणी ग्रुप ने इन रिपोर्ट्स के दावों को खारिज कर दिया है. पढ़ें पूरी खबर..

Gautam Adani
गौतम अडाणी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 2, 2023, 5:43 PM IST

Updated : Sep 2, 2023, 8:51 PM IST

हैदराबाद :24 जनवरी 2023 को अमेरिकी शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आई. हिंडनबर्ग की 106 पेज की रिपोर्ट में गौतम अडाणी की फर्म पर समूह के स्टॉक्स के 85 फीसदी तक ओहवर वैल्यू होने के आरोप लगे. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार हिंडनबर्ग रिपोर्ट जारी होने से पहला अडाणी समूह के मालिक गौतम अडाणी दुनिया के तीसरे सबसे अमीर कारोबारी थे.

आज के बिलेनियर्स लिस्ट में ग्रोथ

लेकिन रिपोर्ट के जारी होने के बाद उनकी संपत्ति 120 अरब से घटकर 39.9 अरब डॉलर पर पहुंच गई. Forbes Billionaires Listके अनुसारआज के समय में गौतम अडाणी दुनिया के बिलेनियर्स लिस्ट में 24वे नंबर पर हैं. वहीं भारतीय उद्योगपति मुकेश अंबानी बिलेनियर्स लिस्ट में 13 वें नंबर पर हैं. दूसरी ओर Real Time Forbes Billionaires Today Winners List के अनुसार आज तीसरे पायदान पर पहुंच गये हैं. इसके पीछे मुख्य कारण OCCRP की रिपोर्ट के बावजूद निवेशकों का अडाणी समूह पर भरोसा बढ़ा बताया जा रहा है.

Forbes Billionaires List

31 अगस्त 2023 को ऑर्गनाइज्ड क्राइम एंड करप्शन रिपोर्टिंग प्रोजेक्ट यानी ओसीसीआरपी की ओर से जारी रिपोर्ट की खबरें ब्रिटिश समाचार पत्र द गार्डियन व फाइनेंशियल टाइम्स में छपने के बाद फिर से अडाणी समूह की परेशानी बढ़ गई. ओसीसीआरपी की रिपोर्ट के बाद एक बार फिर से अडाणी समूह ने शेयर मार्केट में 35,200 करोड़ रुपये गंवा दिए.

Forbes Billionaires List

Forbes के अनुसार दुनिया के अमीरों की सूची में 47.2 बिलियन अमेरिकी डॉलर के साथ गौतम अडाणी 24वें स्थान पर हैं. वहीं Forbes के लाइव अपडेट (2 सिंतबर) के अनुसार 1.52 फीसदी बढ़त (810 मिलियन अमेरिकी डॉलर) के साथ उनकी संपत्ति 53.9 बिलियन अमेरिकी डॉलर (नेटवर्थ) है.

भारत के बिलेनियर्स की लिस्ट

वहीं, Bloomberg.com की 2 सितंबर की रिपोर्ट के अनुसार दुनिया के बिलेनियर लिस्ट में रिलायंस ग्रुप के चैयरमैन मुकेश अंबानी 12वें नंबर पर हैं. वहीं, अडाणी ग्रुप के चैयरमेन गौतम अडाणी इस लिस्ट में 21वें पायदान पर हैं.

Bloomberg.com की 2 सितंबर की बिलेनियर्स लिस्ट

Forbes Billionaires Top 25 List 2023

1. Bernard Arnaut

2. Elon Musk

3. Jeff Bezos

4. Larry Elision

5. Warren Buffett

6. Bill Gates

7. Michael Bloomberg

8. Carlos Slim

9. Mukesh Ambani

10. Steve Ballmer

11.Francoise Bettencourt

12. Larry Page

13. Arancino Ortega

14. Sergey Bring

15. Zhong Shan sham

17. Mark Zuckerberg

18. Charles Koch

19. Jim Walton

20. Rob Walton

21. Alice Walton

22. David Thomson

23. Michel Dell

24. Gautam Adani

25. Phil Knight & Family

अडाणी समूह के शेयरों में शुक्रवार को रही तेजी
अडाणी समूह के शेयरों में शुक्रवार को तेजी रही, जिससे उसके बाजार पूंजीकरण में 12,675 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई. अडाणी समूह की 10 सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण 10.62 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया. जबकि गुरुवार को कारोबार की समाप्ति पर उसका मार्केट कैप 10.49 लाख करोड़ रुपये था।

एक स्वतंत्र विश्लेषक के अनुसार, 'अडाणी समूह का हालिया उछाल, विशेष रूप से इसके पावर पोर्टफोलियो में, निवेशक समुदाय के नए आत्मविश्वास और इसकी क्षमता पर ध्यान केंद्रित करने का उदाहरण है. यह रुचि केवल वर्तमान प्रदर्शन पर आधारित नहीं है, बल्कि समूह की मजबूत वित्तीय और रणनीतिक निर्णय लेने की क्षमता के कारण भी है.

'हालिया मीडिया रिपोर्ट्स की छाया के बावजूद, बाजार काफी हद तक नकारात्मकताओं को दरकिनार कर समूह की भविष्य की विकास क्षमता की ओर ध्यान दे रहा है. इस चुनौतीपूर्ण समय में समूह की लचीलापन और अनुकूलन क्षमता ने उसे दूसरों से अलग किया है.'

पावर पोर्टफोलियो में घरेलू निवेशकों की रुचि बढ़ी
अडाणी समूह के पावर पोर्टफोलियो ने घरेलू निवेशकों की नई रुचि के कारण मजबूत लाभ दर्ज किया. अडाणी पावर के शेयर 2.79 फीसदी बढ़कर 330.25 रुपये पर पहुंच गए, जिससे इसका मार्केट कैप 1.27 लाख करोड़ रुपये हो गया. अडाणी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में 1.94 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और इसका मार्केट कैप 1.49 लाख करोड़ रुपये हो गया, जबकि अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस के शेयरों में 1.59 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और मार्केट कैप 92,017 करोड़ रुपये हो गया.

समूह की प्रमुख कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयर की कीमत 1.27 प्रतिशत बढ़कर 2,450.05 रुपये हो गई और इसका बाजार पूंजीकरण बढ़कर 2.79 लाख करोड़ रुपये हो गया. अडाणी पोर्ट्स के शेयर भी 0.92 फीसदी चढ़े.

अडाणी समूह के शेयरों को बढ़ावा तब मिला जब बाजार ने समूह की बुनियादी ताकत को पहचाना और हिंडनबर्ग रिपोर्ट और हालिया ओसीसीआरपी जैसी रिपोर्टों को खारिज कर दिया. अडाणी ग्रुप ने इन रिपोर्ट्स के दावों को खारिज कर दिया है.

बाहरी चुनौतियों के बावजूद समूह के वित्तीय आंकड़े मजबूत
रिपोर्ट्स के अनुसार, नियामक पहले ही अडाणी जांच में ओसीसीआरपी द्वारा नामित फंड की जांच कर चुका है. इन बाहरी चुनौतियों के बावजूद समूह के वित्तीय आंकड़े मजबूत हैं, जो परिचालन ताकत और लचीलेपन को दर्शाता है. मौजूदा वित्‍त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी की सूचीबद्ध कंपनियों का कर पूर्व लाभ 42 प्रतिशत बढ़कर 23,532 करोड़ रुपये हो गया. इसमें कोर इन्फ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र की समूह की कंपनियों का कर पूर्व लाभ 34 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 20,233 करोड़ रुपये रहा.

2022-23 में कर पूर्व लाभ में 36 प्रतिशत की वृद्धि
एईएल इंफ्रास्ट्रक्चर बिजनेस ने सालाना आधार पर 96 प्रतिशत की वृद्धि के साथ कर पूर्व लाभ में 1,718 करोड़ की वृद्धि दर्ज की. सीमेंट व्यवसाय ने लागत अनुकूलन और परिचालन तालमेल के साथ तिमाही-दर-तिमाही आधार पर मजबूत सुधार दर्ज किया, जिससे मार्जिन में सुधार हुआ.

वित्‍त वर्ष 2022-23 में अडाणी समूह का कर पूर्व लाभ 36 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 57,219 करोड़ रुपये बढ़ा था जिससे मजबूत मुनाफा हुआ. अमेरिका स्थित निवेश इकाई जीक्यूजी पार्टनर्स ने हाल के महीनों में अडाणी समूह में निवेश किया है. कंपनी ने मार्च में 1.87 अरब डॉलर के निवेश के साथ शुरुआत की, मई में 50 करोड़ डॉलर और जोड़े तथा जून में एक अरब डॉलर के अडाणी स्टॉक का अधिग्रहण किया.

ये खबर भी पढ़ें :-

Last Updated : Sep 2, 2023, 8:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details