नई दिल्ली : हाल ही में M3M हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट जारी हुई है. जिसमें 247 सेल्फ मेड महिलाओं को शामिल किया गया है. इसमें से 81 फीसदी महिलाएं चीन से हैं. वहीं, भारत की 10 महिला अरबपतियों को और अमेरिका की 102 महिला अरबपतियों को शामिल किया गया है. सेल्फ मेड-वुमेन मामले में भारत की राधा वेंबू ने बाजी मारी हैं. वह दुनिया की दूसरी सबसे अमीर सेल्फ मेड-वुमेन बन चुकी है. इसी के साथ भारत को गौरव का एक मौका दिया है.
103 रैंक की छलांग लगाई :राधा वेंबू ने M3M हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट में पिछले साल की तुलना में 103 रैंक की छलांग लगाई है. इसी के साथ उनकी कुल संपत्ति 4 बिलियन डॉलर हो चुकी है. भारत की 10 अरबपति महिलाओं में से वह सबसे अमीर सेल्फ मेड वुमेन बन गई हैं. राधा वेंबू का जन्म 24 दिसंबर 1972 को चेन्नई में हुआ था. उन्होंने IIT मद्रास से इंडस्ट्रियल मैनेजमेंट में ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है. वर्तमान में Zoho कंपनी की ईमेल- सेवा जोहो मेल के लिए प्रोजक्ट मैनेजर के रुप में काम करती हैं.
Zoho में बड़ी हिस्सेदारी :राधा वेंबू Zoho के CEO और Co- Founder श्रीधर वेंबू की बहन है. उन्होंने अपने भाई के साथ मिलकर 1996 में टेक कंपनी Zoho की शुरुआत की थी. अब 51 साल की उम्र में वह जोहो में बड़ी हिस्सदारी रखती हैं. वर्तमान में वह Zoho Mail के लिए प्रोडक्ट मैनेजर के रुप में काम करती हैं. जिसके तहत लगभग 250 लोगों की एक टीम का नेतृत्व करती हैं.