मुंबई: वैश्विक बाजारों के मिले-जुले रुख और घरेलू शेयर बाजारों से विदेशी पूंजी की निकासी जारी रहने के बीच मंगलवार को शुरुआती कारोबार में दोनों मानक सूचकांकों में गिरावट देखने को मिली. तीस शेयरों का सूचकांक बीएसई सेंसेक्स 282.85 अंक के नुकसान के साथ 55,483.37 अंक पर कारोबार कर रहा था. वहीं, एनएसई का निफ्टी 88.8 अंक गिरकर 16,542.20 अंक पर मौजूद था. सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से डॉ रेड्डीज लैब, नेस्ले, इंफोसिस, एशियन पेंट्स, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टीसीएस, कोटक महिंद्रा बैंक और लार्सन एंड टुब्रो के शेयर नुकसान में चल रहे थे.
वहीं बजाज फिनसर्व, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर लाभ में चल रहे थे. दोनों प्रमुख सूचकांक सोमवार को भी नुकसान के साथ बंद हुए थे. सेंसेक्स 306.01 अंक की गिरावट के साथ 55,766.22 अंक पर बंद हुआ था जबकि निफ्टी 88.45 अंक गिरकर 16,631 अंक पर रहा था. एशियाई बाजारों में टोक्यो नुकसान पर चल रहा था जबकि शंघाई, सोल और हांगकांग के बाजारों में तेजी का रुख देखा गया. अमेरिका के बाजार सोमवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए थे.