दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रूझानों के बीच शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स, निफ्टी चढ़े - अंतरराष्ट्रीय तेल सूचकांक

अंतरराष्ट्रीय तेल सूचकांक ब्रेंट क्रूड 0.50 प्रतिशत की बढ़त के साथ 82.61 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था. शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को शुद्ध रूप से 1,119.11 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

Etv Bharat  indian stock market
Etv Bharatशुरुआती कारोबार में सेंसेक्स

By

Published : Dec 22, 2022, 10:41 AM IST

मुंबई: वैश्विक बाजारों में मजबूती के रूख के चलते बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त रही. इस दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक 397.14 अंक की तेजी के साथ 61,464.38 अंक पर पहुंच गया. व्यापक एनएसई निफ्टी 119.65 अंक बढ़कर 18,318.75 अंक पर था. सेंसेक्स में सन फार्मा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इंफोसिस, भारती एयरटेल, कोटक महिंद्रा बैंक, विप्रो, बजाज फाइनेंस, आईटीसी और अल्ट्राटेक सीमेंट बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे.

दूसरी ओर इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील, लार्सन एंड टूब्रो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एनटीपीसी और भारतीय स्टेट बैंक के शेयरों में गिरावट हुई. अन्य एशियाई बाजारों में सियोल, तोक्यो, शंघाई और हांगकांग के बाजारों में तेजी रही. अमेरिकी बाजार भी बुधवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे. पिछले कारोबारी सत्र में, बुधवार को 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 635.05 अंक या 1.03 प्रतिशत गिरकर 61,067.24 पर बंद हुआ था. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 186.20 अंक या 1.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,199.10 अंक पर बंद हुआ था.

अंतरराष्ट्रीय तेल सूचकांक ब्रेंट क्रूड 0.50 प्रतिशत की बढ़त के साथ 82.61 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था. शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को शुद्ध रूप से 1,119.11 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

पीटीआई-भाषा

ABOUT THE AUTHOR

...view details