नई दिल्ली:शेयर बाजार में आज तेज रफ्तार देखी जा रही है और सेंसेक्स निफ्टी ऊपरी दायरे में कारोबार कर रहे हैं. निफ्टी में आज 1 फीसदी की जबरदस्त तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है.
किन स्तरों पर खुला बाजार
बीएसई का सेंसेक्स 503.16 अंक यानी 0.86 फीसदी की उछाल के साथ 59,320.45 पर खुला है. इसके अलावा एनएसई के निफ्टी में 176.90 अंक यानी 1.01 फीसदी की मजबूती के साथ 17,711.65 पर कारोबार की शुरुआत हुई है.
निफ्टी का क्या है हाल
शुरुआती 15 मिनट के कारोबार में निफ्टी 17700 के नीचे आ गया है. हालांकि इसके 50 में से 46 शेयरों में तेजी के साथ इस समय कारोबार देखा जा रहा है. बाकी 3 शेयर गिरावट पर हैं और एक शेयर बिना किसी बदलाव के कारोबार कर रहा है. वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो 411.10 अंक चढ़कर 1.07 फीसदी की तेजी के साथ 38,698 के लेवल पर कारोबार कर रहा है.
सेक्टोरियल इंडेक्स की तस्वीर
निफ्टी के सभी सेक्टोरियल इंडेक्स तेजी के हरे निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं. सबसे ज्यादा 1.93 फीसदी की उछाल आईटी शेयरों में है. 1.15 फीसदी रियलटी शेयर चढ़े हैं और बैंक-पीएसयू बैंक 1.14 फीसदी मजबूत हैं. ऑयल एंड गैस शेयर और ऑटो-फार्मा भी हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं.