नई दिल्ली : भारत में ऑडियो और वीयरेबल उपकरण बनाने वाली कंपनी बोट के सह-संस्थापक अमन गुप्ता ने कहा कि भारत में यह बाजार अच्छी गति से वृद्धि कर रहा है, जिससे बोट के लिए राजस्व और उत्पादन बढ़ाने की योजनाओं को बल मिल रहा है. अमन गुप्ता ने हालांकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में पदार्पण पर कहा कि इस बारे में वित्त वर्ष 2024-25 के बाद तय किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय परियोजनाओं पर काम चल रहा है, लेकिन फिलहाल कंपनी इस साल सबसे ज्यादा जोर स्मार्टवाच खंड में अपनी स्थिति को मजबूत करने पर है.
बोट के सह-संस्थापक अमन गुप्ता ने कहा-
'इस साल हमारा जोर अंतरराष्ट्रीय बाजार पर नहीं है. हम आधार तैयार कर रहे हैं, जिससे अगले साल तक हम अंतरराष्ट्रीय बाजार में पहुंच सकें.'