नई दिल्ली:हुरुन इंडिया ने 'मिलेनिया 2023 के भारत के टॉप 200 स्व-निर्मित उद्यमियों' की सूची जारी की है. इसमें नायका की फाल्गुनी नायर को शीर्ष महिला उद्यमी का दर्जा दिया गया है. इसी के साथ मामाअर्थ की सह-संस्थापक गजल अलघ और विंजो की सह-संस्थापक सौम्या सिंह राठौड़ को सबसे कम उम्र की महिला उद्यमी का दर्जा मिला है. इन दोनों की उम्र 35 साल है. गजल अलघ भारत के पहले टॉक्सिन-मुक्त बॉडी केयर ब्रांड की सह-संस्थापक हैं.
गजल अलघ का बचपन
अलघ का जन्म हरियाणा के गुड़गांव में एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था. उनका बचपन हरियाणा में बीता और वहीं उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा प्राप्त की है. गजल अलघ ने न्यूयॉर्क एकेडमी ऑफ आर्ट्स में सूचना प्रौद्योगिकी और आधुनिक कला, डिजाइन और एप्लाइड आर्ट्स में पाठ्यक्रमों का स्टडी किया है. स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद, अलघ ने एनआईआईटी में एक कॉर्पोरेट ट्रेनर के रूप में अपना करियर शुरू किया.