दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Deepak Parekh Retirement: चार दशक तक HDFC से जुड़ें रहे दीपक पारेख ने कहा अलविदा, शेयरहोल्डर्स को लिखी चिट्ठी

एचडीएफसी के चेयरमैन दीपक पारेख ने अपने रिटायमेंट का ऐलान कर दिया है. शेयरहोल्डर्स को लिखी एक चिट्ठी में पारेख ने कहा कि अब वह अपनी जिम्मेदारियों से मुक्त होना चाहते हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Deepak Parekh Retirement
दीपक पारेख का रिटायमेंट

By

Published : Jul 1, 2023, 8:15 AM IST

नई दिल्ली : भारत के कॉरपोरेट इतिहास की सबसे बड़ी डील, एचडीएफसी लिमिटेड में एचडीएफसी बैंक का मर्जर 1 जुलाई यानी आज से प्रभावी हो रहा है. इस सौदे को पूरा करने में एचडीएफसी के चेयरमैन दीपक पारेख की अहम भूमिका रही है. लेकिन इस डील के प्रभावी होने से ठीक पहले यानी 30 जून को दीपक पारेख ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने शुक्रवार को शेयरहोल्डर्स के नाम एक पत्र लिखकर इसका ऐलान किया.

शेयरहोल्डर्स को लिखे अपने पत्र में पारेख ने कहा है 'टाइम टू हैंग माई बूट्स'. 78 साल के पारेख एचडीएफसी ग्रुप से 46 सालों से जुड़े हुए थे. अपने पत्र में उन्होंने आगे लिखा, इस मर्जर के बाद HDFC Bank और भी ताकतवर हो जाएगा. जिसमें अब होम लोन भी शामिल होगा. ऐसे में बैंक के पास देश के लाखों लोग ऐसे होंगे जिनके पास एचडीएफसी का होम लोन होगा. बता दें कि मर्जर के बाद बैंक के पास करीब 12 करोड़ ग्राहक हो गए.

पारेख ने अपने पत्र में बैंक के भविष्य के प्रति आशावादी होते हुए अपने शेयरहोल्डर्स से कहा कि यह मेरा आखिरी संवाद होगा. लेकिन इस बात के लिए निश्चिंत रहें, हम ग्रोथ के एक रोमाचंक भविष्य की ओर आगे बढ़ रहे हैं. एचडीएफसी में काम करते हुए अपने अनुभव के बारे में पारेख ने लिखा कि यहां का मिला अनुभव अमूल्य है. हमारे इतिहास को मिटाया नहीं जा सकता है, हमारी विरासत आगे बढ़ाई जाएगी.

एचडीएफसी लिमिटेड और एचडीएफसी बैंक का विलय

बिजनेस जगत का सबसे बड़ा सौदा
एचडीएफसी लिमिटेड और एचडीएफसी बैंक के मर्जर ने एक नया इतिहास रचा है. इस विलय के साथ ही एचडीएफसी बैंक दुनिया की पांच सबसे बड़ी बैंकों की लिस्ट में शामिल हो गई है. एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैपटलाइजेशन 14.09 लाख करोड़ रुपये हो गया है. इसी के साथ यह दुनिया की चौथी मोस्ट वैल्यूएबल बैंक बन गई. और पहली बार ऐसा हुआ है कि दुनिया के पांच बड़े बैंकों में भारत के बैंक का नाम भी शामिल है.

दीपक पारेख के रिटायरमेंट पर RPG Enterprises के चेयरमैन हर्ष गोयंका ने ट्विट कर लिखा '#दीपकपारेख के रिटायरमेंट पर मैं आज वैसा ही महसूस कर रहा हूं जैसा मैंने उस दिन महसूस किया था जब सचिन तेंदुलकर रिटायर हुए थे. वित्तीय जगत के एक सच्चे दिग्गज व्यक्ति, सरकारों और कई वरिष्ठ उद्योगपतियों के सलाहकार, उन्होंने #HDFC को एक विश्वसनीय और घरेलू नाम बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details