नई दिल्ली : वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू हुए 6 साल हो चुके है. इस समयावधि में सरकार ने 5,070 धोखाधड़ी के मामलों का पता लगाया है. जिसमें इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) क्लेम के लिए लोगों ने अपने पैन और आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल किया गया है. इन 5,000 मामलों से 27,426 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी का पता चला है. हालांकि पिछले छह वर्षों में वसूली केवल 922 करोड़ रुपये की हुई है.
इन राज्यों में सबसे अधिक जीएसटी चोरी
देश में जीएसटी की शुरुआत 1 जुलाई, 2017 से होती है. तब से लेकर अब तक (30 जून 2023), इन छह सालों के दौरान 5000 GST चोरी के मामले सामने आएं हैं. जीएसटी चोरी में महाराष्ट्र, दिल्ली और तमिलनाडू टॉप तीन स्टेट हैं. इन स्टेट्स में जीएसटी पंजीकरण के दुरुपयोग के धोखाधड़ी के मामले क्रमश: 765, 713 और 632 केस सामने आए हैं.