नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने आज छोटी बचच स्कीम की नई ब्याज दरों का ऐलान कर दिया. हालांकि, पीपीएफ, सुकन्या और किसान विकास पत्र के ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. अक्टूबर से दिसंबर 2023 की तिमाही के लिए सरकार ने पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट के लिए ब्याज में मामूली बढ़ोतरी का ऐलान किया है. रेट में 0.2 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. यानी इस पर अब आपको 6.7 फीसदी का ब्याज मिलेगा.
नई दर की घोषणा होने के बाद ब्याज दर कुछ इस प्रकार होंगे
- पीपीएफ - 7.1 फीसदी
- केवीपी - 7.5 फीसदी
- एनएससी - 7.7 फीसदी
- सुकन्या समृद्धि योजना - 8 फीसदी
- एससीएसएस - 8.2 फीसदी
- एमआईएस - 7.4 फीसदी
यहां आपको यह भी बता दें कि अभी-अभी जो तिमाही बीतने वाली है, यानी जुलाई से सितंबर वाले अंतराल के लिए ब्याज दरों में 30बेसिस प्वाइंट तक की वृद्धि की गई थी. इससे भी पहले अप्रैल से जून की अवधि में 70 बेसिस प्वाइंट तक की वृद्धि देखी गई थी. इस अवधि में राष्ट्रीय बचत पत्र, जिसे एनएससी भी कहा जाता है, उसका ब्याज दर सात फीसदी से बढ़ाकर 7.7 फीसदी तक कर दिया गया था. अभी भी यही रेट बरकरार है. इसी तरह से वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर 8.2 फीसदी किया गया था. अभी भी यही दर बरकरार है. किसान विकास पत्र की दर भी उस समय 7.6 फीसदी तक किया गया था, अब भी वही दर है.