दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

शहरों में ‘अपना घर’ का सपना साकार करने के लिए जल्द ही योजना लायेगी सरकार : पीएम मोदी - स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी के संदेश

Independence Day : 'अपना एक घर हो' हर किसी का सपना होता है. लेकिन ज्यादातर लोग रोजी-रोटी के लिए शहरों में किराए के मकान में रहते हैं. सरकार ऐसे लोगों के लिए जल्द ही एक योजना लाने वाली है. जिससे वह शहरों में घर खरीद सके. इस योजना के बारे में और अधिक जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

PM Modi on 77th Independence Day
स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

By

Published : Aug 15, 2023, 12:33 PM IST

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले की प्राचीर से देशवासियों को संबोधित किया. मंगलवार को किए अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि शहरों में ‘अपना घर’ का सपना देखने वाले लोगों के लिए सरकार जल्द ही एक योजना लाएगी. जिसके माध्यम से होम लोन लेने वालों को राहत प्रदान की जायेगी.

देश के 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सरकार शहरों में रहने वाले मध्यम वर्ग के ऐसे लोगों के लिए जल्द ही एक योजना लायेगी जिनका अपना आवास नहीं है. अभी आवास एवं शहरी मामलों का मंत्रालय प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी (पीएमएवाई-यू) को क्रियान्वित कर रहा है. जिसकी शुरूआत 25 जून 2015 को हुई थी. इस वर्ष 31 जुलाई तक पीएमएवाई-यू के तहत 1.18 करोड़ मकान मंजूर किये गए हैं, जिनमें से 76.02 लाख मकान लाभार्थियों को आवंटित किये गये हैं.

प्रधानमंत्री ने कहा-
‘मध्यम वर्ग के लिए हम एक योजना लेकर आ रहे हैं. जो लोग शहरों में रहते हैं लेकिन किराए के मकान में रहते हैं, झुग्गी-झोपड़ी में रहते हैं, अनधिकृत कॉलोनियों में रहते हैं. ऐसे परिवारजन अगर अपना मकान बनाना चाहते हैं तो उन्हें बैंक से जो कर्ज मिलेगा, उसके ब्याज में राहत देकर हमने लाखों रुपये की मदद करने का निर्णय किया है.’

ये भी पढ़ें-

(पीटीआई- भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details