नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले की प्राचीर से देशवासियों को संबोधित किया. मंगलवार को किए अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि शहरों में ‘अपना घर’ का सपना देखने वाले लोगों के लिए सरकार जल्द ही एक योजना लाएगी. जिसके माध्यम से होम लोन लेने वालों को राहत प्रदान की जायेगी.
देश के 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सरकार शहरों में रहने वाले मध्यम वर्ग के ऐसे लोगों के लिए जल्द ही एक योजना लायेगी जिनका अपना आवास नहीं है. अभी आवास एवं शहरी मामलों का मंत्रालय प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी (पीएमएवाई-यू) को क्रियान्वित कर रहा है. जिसकी शुरूआत 25 जून 2015 को हुई थी. इस वर्ष 31 जुलाई तक पीएमएवाई-यू के तहत 1.18 करोड़ मकान मंजूर किये गए हैं, जिनमें से 76.02 लाख मकान लाभार्थियों को आवंटित किये गये हैं.