दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

साल 2024 में IPO के जरिये कमाई के लिए हो जाए तैयार, मार्केट में उतरने वाली हैं कई कंपनियां - कौशल्या लॉजिस्टिक्स

साल 2024 में 24 कंपनियां को आइपीओ लाने के लिए सेबी से मंजूरी मिल चुकी हैं. इसके अलावा 32 अन्य कंपनियों ने IPO लाने के लिए SEBI के पास ड्राफ्ट डॉक्यूमेंट जमा किए हैं. वहीं, जनवरी 2024 में जानिए कौन-कौन सी कंपनियां मार्केट में अपना आइपीओ लॉन्च के लिए तैयार है. पढ़ें पूरू खबर... (How many IPOs will be launched in 2024)

IPOs launched in 2024
साल 2024 में IPO

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 1, 2024, 1:13 PM IST

Updated : Jan 1, 2024, 1:40 PM IST

नई दिल्ली: कैलेंडर ईयर 2023 के दौरान रिटेल इन्वेस्टर्स ने इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग के जरिए खुब मुनाफा कमाया. बीते साल 2023 में मार्केट में तकरीबन 59 ipo लिस्ट हुए. इन आईपीओ ने अपने इश्यू प्राइस के मुकाबले लिस्ट होने के दिन औसतन 26.5 फीसदी की रिटर्न दिया है. वहीं रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए 2024 में भी IPO के जरिए कमाई करने का सुनहरा मौका है. दरअसल इस साल 2024 में भी तमाम कंपनियां आइपीओ लाने के लिए तैयार है. तो चलिए आपको बताते है कि साल 2024 के जनवरी महीने में कितनी कंपनियां अपना आइपीओ ला रही है.

के सी एनर्जी एंड इंफ्रा लिमिटेड (Kay Cee Energy & Infra Ltd) - के सी एनर्जी एंड इंफ्रा आईपीओ की बोली 28 दिसंबर 2023 को सदस्यता के लिए खोली गई और 2 जनवरी 2024 को बंद हो जाएगी. यह 15.93 करोड़ रुपये का बुक-बिल्ट इश्यू है और पूरी तरह से 29.5 लाख शेयरों का एक फ्रेश इश्यू है. कंपनी ने प्राइस रेज 51 रुपये से 54 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया है, जिसका इश्यू प्राइस10 रुपये प्रति शेयर है. SME आईपीओ के लिए अलॉटमेंट को बुधवार 3 जनवरी 2024 को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है और टेम्परेरी लिस्टिंग की तारीख शुक्रवार 5 जनवरी 2024 निरधारित की गई है.

कौशल्या लॉजिस्टिक्स- कौशल्या लॉजिस्टिक्स आईपीओ को 29 दिसंबर 2023 को सदस्यता के लिए खोली गई और 3 जनवरी 2024 को बंद हो जाएगी. यह 36.60 करोड़ रुपये का एक बुक-बिल्ट इश्यू है और 33.8 लाख शेयरों के फ्रेश इश्यू का संयोजन है जो कुल मिलाकर 25.35 करोड़ रुपये OFO है. कंपनी ने इस आइपीओ के लिए प्राइस रेंज 71 रुपये से 75 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया है, जिसका अंकित मूल्य 10 रुपये प्रति शेयर है. इश्यू के आवंटन को गुरुवार 4 जनवरी 2024 को फाइनल रूप दिए जाने की उम्मीद है और टेम्परेरी लिस्टिंग की डेट सोमवार 8 जनवरी 2024 तय की गई है.

श्री बालाजी वाल्व कंपोनेंट्स -बालाजी वाल्व कंपोनेंट्स आईपीओ के लिए आवंटन को सोमवार1 जनवरी 2024 को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है. यह इश्यू बीएसई एसएमई पर सूचीबद्ध होने की संभावना है, जिसकी अस्थायी लिस्टिंग तिथि बुधवार, 3 जनवरी, 2024 तय की गई है.

मनोज सिरेमिक लिमिटेड -एमसीपीएल आईपीओ के लिए आवंटन को सोमवार 1 जनवरी 2024 को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है. यह इश्यू बीएसई SME पर बुधवार, 3 जनवरी, 2024 को अस्थायी लिस्टिंग तिथि के साथ लिस्ट होगा.

एचआरएच नेक्स्ट सर्विसेज लिमिटेड -एचआरएच नेक्स्ट सर्विसेज आईपीओ के लिए आवंटन को सोमवार1 जनवरी 2024 को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है. यह आईपीओ एनएसई एसएमई पर सूचीबद्ध होगा. जिसकी अस्थायी लिस्टिंग तिथि बुधवार 3 जनवरी, 2024 तय की गई है.

आकांक्षा पावर एंड इंफ्रा लिमिटेड - आकांक्षा पावर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर आईपीओ के आवंटन को सोमवार 1 जनवरी 2024 को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है. आईपीओ NSE SME पर लिस्ट होगा, जिसकी अस्थायी लिस्टिंग तारीख बुधवार 3 जनवरी 2024 तय की गई है.

समीरा एग्रो एंड इंफ्रा लिमिटेड -समीरा एग्रो आईपीओ के लिए आवंटन को गुरुवार 28 दिसंबर 2023 को अंतिम रूप दिया गया. आईपीओ एनएसई एसएमई पर लिस्ट होगा जिसकी अस्थायी लिस्टिंग तिथि सोमवार 1 जनवरी, 2024 तय की गई है.

एआईके पाइप्स और पॉलिमर - एआईके पाइप्स और पॉलिमर आईपीओ के लिए आवंटन को शुक्रवार 29 दिसंबर 2023 को अंतिम रूप दिया गया. AIK पाइप्स और पॉलिमर IPO बीएसई एसएमई पर लिस्ट होगा. जिसकी अस्थायी लिस्टिंग की तारीख मंगलवार 2 जनवरी 2024 तय की गई है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Jan 1, 2024, 1:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details