दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Pak Crisis: पाकिस्तान की हालत खस्ता, GDP ग्रोथ की धीमी रफ्तार, महंगाई पहुंचेगी सातवें आसमान पर! - Crisis In Pak

पाकिस्तान दिवालिया होने की कगार पर पहुंच गया है. वह अपने दौर के सबसे मुश्किल समय से गुजर रहा है. पाक के GDP Growth 0.29 फीसदी और महंगाई के 29 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया जा रहा है.

Pak Crisis
पाकिस्तान क्राइसिस

By

Published : Jun 9, 2023, 10:18 AM IST

इस्लामाबाद :नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था मुश्किल दौर से गुजर रही है. वित्त वर्ष 2022-23 में पाक की आर्थिक वृद्धि दर सिर्फ 0.29 प्रतिशत रहने और मुद्रास्फीति के लगभग 29 प्रतिशत (Inflation in Pakistan) पहुंच जाने का अनुमान सरकार ने जताया है. पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार ने गुरुवार को वित्त वर्ष 2022-23 का आर्थिक सर्वेक्षण पेश करते हुए यह संभावना जताई.

पाकिस्तान की जीडीपी ग्रोथ 0.29 फीसदी
इस सर्वेक्षण में 30 जून को खत्म हो रहे वित्त वर्ष में राजनीतिक अस्थिरता और अभूतपूर्व बाढ़ के बीच सरकार की उपलब्धियों का लेखा-जोखा पेश किया गया है. आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार, चालू वित्त वर्ष में पाकिस्तान की जीडीपी (Gross Product Growth) दर 5 प्रतिशत के लक्ष्य से बहुत पीछे सिर्फ 0.29 प्रतिशत रही. इसमें कृषि में 1.55 प्रतिशत, उद्योग में 2.94 प्रतिशत और सेवा क्षेत्र में 0.86 प्रतिशत GDP Growth दर रही. इन तीनों क्षेत्रों का प्रदर्शन लक्ष्य से बहुत पीछे रहा है.

महंगाई 29 फीसदी तक
सर्वेक्षण के अनुसार, पाकिस्तान में जुलाई 2022 से लेकर मई 2023 तक मुद्रास्फीति 29.2 प्रतिशत रही. जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 11 प्रतिशत रही थी. चालू वित्त वर्ष के लिए मुद्रास्फीति का लक्ष्य 11.5 प्रतिशत रखा गया था. हालांकि आर्थिक सर्वेक्षण में कर संग्रह में उच्च वृद्धि के तौर पर सकारात्मक तथ्य भी सामने आया है. संघीय राजस्व बोर्ड (FBR) ने जुलाई 2022 से अप्रैल 2023 तक 5,637.9 अरब रुपये का कर संग्रह किया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष के 4,855.8 अरब रुपये की तुलना में 16.1 प्रतिशत अधिक है.

(पीटीआई- भाषा)

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details