नई दिल्ली : अरबपति गौतम अडाणी की अगुवाई वाले प्रमोटर समूह ने अडाणी समूह की प्रमुख कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज में अपनी हिस्सेदारी को बढ़ाकर 69.87 प्रतिशत कर दिया है. शेयर बाजार को दी गई सूचना में अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने कहा कि प्रवर्तक समूह ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी को 67.85 प्रतिशत से बढ़ाकर 69.87 प्रतिशत कर दिया है. समूह की कंपनी केम्पास ट्रेड एंड इंवेस्टमेंट लिमिटेड ने अडाणी एंटरप्राइजेज में सात अगस्त और 18 अगस्त को खुले बाजार से दो चरणों में कुल 2.22 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है.
प्रवर्तक समूह ने अडाणी एंटरप्राइजेज में अपनी हिस्सेदारी उस समय बढ़ाई है जब अमेरिकी निवेश फर्म जीक्यूजी पार्टनर्स पिछले कुछ महीनों में लगातार अपनी हिस्सेदारी बढ़ाती जा रही है. GQG की अब समूह की कुल दस में से पांच कंपनियों में एक अहम हिस्सेदारी हो चुकी है.
बता दें, इस साल 24 जनवरी को अमेरिकी शार्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग ने अडाणी समूह पर एक नाकारात्मक रिपोर्ट जारी की थी. जिसमें ग्रुप पर शेयर मैन्यूपुलेशन, स्टॉक की कीमत के साथ छेड़छाड़ करने और रिलेटेड पार्टी ट्रांजैक्शंस का खुलासा नहीं करने जैसे 86 गंभीर आरोप लगाए गए. हालांकि Adani Group ने इन सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया.