नई दिल्ली: हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट अडाणी ग्रुप पर भारी पड़ रही है. रिपोर्ट जारी होने के बाद से ही Adani Group के शेयर्स गिरने लगे हैं और यह गिरावट लगातार जारी है. इसका असर एशिया के सबसे अमीर आदमी की नेटवर्थ पर भी पड़ रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक अडाणी फोर्ब्स के रियल टाइम बिलेनियर्स इंडेक्स में चौथे पायदान से लुढ़ककर सातवें पायदान पर आ गए हैं.
साल 2023 गौतम अडाणी के लिए बेहद बुरा साबित हो रहा है. साल की शुरुआत में तो सब ठीक-ठाक था, लेकिन बीते 24 जनवरी को अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की एक रिपोर्ट आई और अडानी ग्रुप को नुकसान होना शुरू हो गया. महज दो दिनों में अडाणी ग्रुप का मार्केट कैप 2.37 लाख करोड़ रुपये तक घट गया. इसके चलते गौतम अडाणी की नेटवर्थ भी घटकर 100.4 अरब डॉलर पर पहुंच गई. बीते साल 2022 में गौतम अडाणी दुनिया के टॉप-10 अरबपतियों में चौथा नबंर हासिल करने में सफल रहे थें.
बिलेनियर्स इंडेक्स में टॉप पर कौन?
बिलेनियर्स इंडेक्स कीशीर्ष अरबपतियों की लिस्ट में जो बदलाव आया है उसके मुताबिक, Top-10 में पहले नंबर पर 215 अरब डॉलर नेटवर्थ के साथ फ्रांस के अरबपति बर्नार्ड अर्नाल्ट दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने हुए हैं. दूसरे नंबर पर Tesla CEO Elon Musk 170.1 अरब डॉलर के साथ काबिज हैं. अमेजन के को-फाउंडर जेफ बेजोस 122.4 अरब डॉलर नेटवर्थ के साथ दुनिया के तीसरे सबसे अमीर इंसान हैं. वहीं 112.8 अरब डॉलर के साथ लैरी एलिसन (Larry Ellison) चौथे पायदान पर काबिज हो गए है. लिस्ट में पांचवे नंबर पर 107.8 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दिग्गज निवेशक वॉरेन बफे (Warren Buffett) और 104.1 अरब डॉलर नेटवर्थ के साथ बिल गेट्स (Bill Gate's) छठे नंबर पर हैं.