नई दिल्ली : अडाणी समूह की कंपनियों के लिए गुरुवार को नई समस्या सामने आई. वित्तीय सूचकांक प्रदान करने वाली एमएससीआई ने कहा कि वह समूह की कंपनियों की कुछ प्रतिभूतियों को 'फ्री फ्लोट' का दर्जा देने की समीक्षा कर रही है. एमएससीआई (मोर्गन स्टेनले कैपिटल इंटरनेशनल) के अनुसार 'फ्री फ्लोट' का मतलब है बाजार में सभी हिस्सेदारों के पास उपलब्ध शेयर के अनुपात में कितने शेयर बाजार में वैश्विक निवेशकों की खरीद के लिये उपलब्ध हैं.
सूचकांक प्रदान करने वाली कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसे 'एमएससीआई ग्लोबल इन्वेस्टेबल मार्केट इंडेक्स' के लिए अडानी समूह से जुड़ी विशिष्ट प्रतिभूतियों की पात्रता और 'फ्री फ्लोट' निर्धारण के संबंध में कई बाजार प्रतिभागियों से प्रतिक्रिया मिली है. बयान के अनुसार, 'एमएससीआई ने निर्धारित किया है कि कुछ निवेशकों के स्तर पर पर्याप्त अनिश्चितता है कि उन्हें अब हमारे मानदंडों के अनुसार 'फ्री फ्लोट' के रूप में नामित नहीं किया जाना चाहिए. इन सबको देखते हुए अडानी समूह की प्रतिभूतियों की 'फ्री फ्लोट' समीक्षा शुरू की गयी है.'