दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Adani Group Share: अडाणी को झटका, फ्रांस की टोटल एनर्जीज ने ग्रुप के साथ हाइड्रोजन साझेदारी रोकी - हाइड्रोजन साझेदारी पर रोक

अडाणी ग्रुप की सबसे बड़े विदेशी निवेशकों में से एक फ्रांस की टोटल एनर्जीज ने हाइड्रोजन परियोजना की साझेदारी रोक दी है. विवादों में आने के बाद कंपनी ने साझेदारी पर रोक लगाने का फैसला लिया है. यह साझेदारी 2022 जून में की गई थी.

Adani Group Share
हाइड्रोजन साझेदारी पर रोक

By

Published : Feb 8, 2023, 10:19 PM IST

नई दिल्लीःअडाणी समूह के लिए मंगलवार का दिन अच्छा रहा. अडाणी की प्रमुख फर्म के शेयरों में मंगलवार को 25 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई. हालांकि, घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट मंगलवार को लगातार दूसरे दिन जारी रही और बीएसई सेंसेक्स 220 अंक से अधिक के नुकसान के साथ बंद हुआ. वहीं, अडाणी समूह की प्रमुख कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज में गिरावट का रुख मंगलवार को पलट गया और इसमें 14.63 प्रतिशत की तेजी आई. कारोबार के दौरान यह ऊपरी सर्किट पर पहुंच गया था.

वहीं, अडाणी समूह के सबसे बड़े विदेशी निवेशकों में से एक फ्रांस की टोटल एनर्जीज ने कहा है कि उसने 50 अरब डॉलर की हाइड्रोजन परियोजना में अडाणी समूह के साथ साझेदारी फिलहाल रोक दी है. समूह पर अमेरिकी वित्तीय शोध और निवेश कंपनी के धोखाधड़ी के आरोप लगाने के बाद टोटल एनर्जीज ने यह कदम उठाया है. फ्रांसीसी समूह के मुख्य कार्यपालक पैट्रिक पौयान ने फोन पर बताया कि अडाणी समूह के साथ साझेदारी की घोषणा पिछले साल जून में हो गई थी लेकिन कंपनी ने अभी तक करार पर हस्ताक्षर नहीं किए थे.

जून, 2022 में हुई घोषणा के अनुसार, टोटलएनर्जीज को अडाणी समूह की कंपनी अडाणी न्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड (एएनआईएल) में 25 प्रतिशत साझेदारी लेनी थी. यह फर्म लगभग हरित हाइड्रोजन वातावरण में 10 साल से 50 अरब डॉलर का निवेश कर रही है. इसकी शुरुआती क्षमता 2030 से पहले एक अरब टन का अनुमान लगाया गया है. पौयान ने कहा, 'बेशक, जब तक हमारे सामने स्थिति स्पष्ट नहीं हो जाती तब तक हाइड्रोजन परियोजना पर रोक लगा दी गई है.' अडाणी समूह में 3.1 अरब डॉलर का निवेश करने वाली टोटलएनर्जीज, अमेरिकी कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च के लगाए गए आरोपों पर समूह द्वारा जारी ऑडिट जांच के परिणाम आने का इंतजार करेगी.
(इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ेंःAdani Group Share : जानें अडाणी ग्रुप के शेयरों में रौनक लौटने की क्या रही वजह, फिच ने भी कहा- जोखिम नहीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details