नई दिल्ली :प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Company Flipkart India Private Limited) का एकीकृत घाटा बीते वित्त वर्ष (2022-23) में बढ़कर 4,890.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. व्यापार आसूचना मंच टॉफलर द्वारा उपलब्ध कराए गए वित्तीय आंकड़ों में यह जानकारी दी गई. वॉलमार्ट समूह की ई-कॉमर्स कंपनी (Walmart Group's e-commerce Company) को वित्त वर्ष 2021-22 में 3,371.2 करोड़ रुपये का एकीकृत घाटा हुआ था. सिंगल बेस पर बीते वित्त वर्ष में फ्लिपकार्ट का शुद्ध घाटा बढ़कर 4,839.3 करोड़ रुपये रहा है.
फ्लिपकार्ट की वित्तीय रिपोर्ट (Flipkart financial report) के अनुसार, 'वित्त वर्ष 2022-23 के लिए उसका एकल शुद्ध घाटा 44 प्रतिशत बढ़कर 4,839.3 करोड़ रुपये रहा, जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष में यह 3,362.4 करोड़ रुपये रहा था.' समीधाक्षीन फाइनेंशियल ईयर के लिए कंपनी की एकीकृत शुद्ध कुल आमदनी (अन्य स्रोतों से मिलाकर) 9.4 प्रतिशत बढ़कर 56,012.8 करोड़ रुपये हो गई, जो वित्त वर्ष 2021-22 में 51,176 करोड़ रुपये थी. कंपनी की एकल शुद्ध आमदनी एकीकृत आमदनी के बराबर थी. टॉफलर ने कहा कि कंपनी का कुल खर्च वित्त वर्ष 2022-23 में 60,858 करोड़ रुपये रहा. इस बारे में फ्लिपकार्ट को भेजे गए ई-मेल का जवाब नहीं मिला था.
बता दें, कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार की शुरूआत हलके गिरावट के साथ हुई. बीएसई पर सेंसेक्स 11 अंकों से गिरकर खुला. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.13 फीसदी पर ओपन हुआ. कारोबार में टाटा स्टील, मारुति, टाटा मोटर्स, कोटक महिंद्रा बैंक, टीसीएस 1 फीसदी से ज्यादा नीचे हैं. बीएसई 250 स्मॉल कैप इंडेक्स 2.2 फीसदी नीचे गया है. इसके घटकों में केआईओसीएल 7 फीसदी नीचे है, एम्बर एंटरप्राइजेज 7 फीसदी नीचे है, फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज 7 फीसदी नीचे है, आरसीएफ 6 फीसदी नीचे है, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस 6 फीसदी नीचे है, एसजेवीएन 6 फीसदी नीचे है, स्टार सीमेंट 6 फीसदी नीचे है, बैंक ऑफ महाराष्ट्र 6 फीसदी नीचे है और आईटीआई 6 फीसदी नीचे है.