दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

अगले हफ्ते दो कंपनी IPO के लिए करेगी ड्राफ्ट पेपर सबमिट - FirstCry Ola Electric IPO

FirstCry-Ola Electric IPO- अगले हफ्ते इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी ओला इलेक्ट्रिक और ई-कॉमर्स फर्म फर्स्टक्राई आईपीओ ड्राफ्ट पेपर सबमिट करने की तैयारी में है. पढ़ें पूरी खबर...

IPO
आईपीओ

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 19, 2023, 2:41 PM IST

मुंबई:अगले हफ्ते दो आईपीओ ड्राफ्ट पेपर सबमिट करने की तैयारी में है. इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी ओला इलेक्ट्रिक और ई-कॉमर्स फर्म फर्स्टक्राई, दोनों निवेशकों के लिए सॉफ्टबैंक है. नवंबर में, सॉफ्टबैंक ने अपने पोर्टफोलियो में कुछ अन्य कंपनियों के साथ-साथ दोनों कंपनियों के मूल्यांकन को भी चिह्नित किया था, जो आईपीओ से पहले दोनों कंपनियों में निवेशकों की आशावाद का संकेत था.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फर्स्टक्राई 500 मिलियन डॉलर जुटाने की योजना बना रही है. इसका 60 फीसदी हिस्सा ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) कंस्टियूट होगा जबकि बचे प्राथमिक हिस्सा होगा. रिपोर्ट के मुताबिक फर्स्टक्राई के 2024 में आम चुनाव के बाद ही सूचीबद्ध होने की संभावना है, ओला इलेक्ट्रिक के प्रबंधन ने पहले ही घरेलू और अंतरराष्ट्रीय निवेशकों के साथ रोड शो शुरू कर दिया है.

हाल ही में, रिपोर्ट के अनुसार, रंजन पई के एमईएमजी फैमिली ऑफिस, हर्ष मारीवाला के शार्प वेंचर्स और हेमेंद्र कोठारी के डीएसपी फैमिली ऑफिस ने फर्स्टक्राई में 435 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे है. 2021 में नायका के सूचीबद्ध होने के बाद पुणे स्थित स्टार्टअप आईपीओ लाने वाली पहली बड़ी ई-कॉमर्स फर्म होगी.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ओला इलेक्ट्रिक ने 2024 की शुरुआत में आईपीओ के लिए कोटक महिंद्रा कैपिटल और गोल्डमैन सैक्स को शामिल किया है. इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण कंपनी ने यह भी घोषणा की कि उसने टेमासेक के नेतृत्व वाले प्रमुख निवेशकों से लोन और इक्विटी और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) से ऋण के मिश्रण के साथ 3,200 करोड़ रुपये (लगभग 380 मिलियन डॉलर) का फंडिंग राउंड बंद कर दिया है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details