दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

इस दिवाली घर खरीदने से पहले आपको ये जरूर जानना चाहिए! - Buying House This Diwali

फेस्टिव सीजन की शुरुआत के साथ ही लोगों के मन में खरीदारी के लिए लिस्ट बन जाती है. अगर इस सीजन आप अपना घर खरीदने का सोच रहे है तो पहले इन ऑफर के बारे में जान लें. पढ़ें पूरी खबर...(Festive Home Loan Discounts, Home Loan, festive months, Diwali 2023, Diwali shopping, Diwali, Home Buying, Home Loan, Home buyers, Festive Home Loan, home loan discount, NBFC)

Festive Home Loan Discounts
त्योहार पर होम लोन में छूट

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 9, 2023, 11:18 AM IST

नई दिल्ली: त्योहारी सीजन के दौरान जमकर खरीदारी होती है. वहीं, दिवाली से पहले धनतेरस मनाया जाता है. इस दिन निवेश करना काफी शुभ माना जाता है. भारत में धनतेरस के दिन सोना, चांदी, बर्तन, घर, जमीन, फ्लैट से लेकर कई और चीजों में इन्वेस्ट करते हैं. इस समय लोग नई चीजों में निवेश करते हैं क्योंकि उनका मानना है कि घर में सुख-समृद्धि आएगी. भारतीय कैलेडर के अनुसार दिवाली के दिन नया साल शुरू होता है, जिसे संवत बोलते है. इन्हीं निवेश में से एक है घर खरीदना. घर खरीदना हर किसी का सपना होता है.

त्योहार पर होम लोन में छूट

ऐसे में मीडिल क्लास के लोगों के लिए एक बार पैसे देकर घर खरीदना बहुत बड़ी बात होती है. इसलिए लोग बैंक से लोन लेकर घर खरीदते हैं, जिसे होम लेन कहते है. दिवाली के मौके पर बैंक भी लोगों के लिए कई तरह के छूट लेकर आती है. लोग घर खरीदने के लिए होम लोन पर भरोसा करते हैं, इसलिए बैंक और गैर-बैंकिंग वित्त कंपनियां (एनबीएफसी) खरीदारों को आकर्षित करने के लिए रियायती ऑफर, प्रोसेसिंग शुल्क छूट या विशेष पुनर्भुगतान योजनाएं लेकर आती हैं. इस दिवाली घर खरीदने लोन पर पैसे बचाने के अवसर का लाभ उठा सकते हैं. ये ऑफर कम समय के लिए हैं, इसका लाभ उठाने के बारे में आपको यह जानना जरूरी है.

त्योहार पर होम लोन में छूट

जानें कई तरह के ऑफर मिल रहे है-

  • ब्याज दर में कमी- त्योहारी सीजन के दौरान कई लेंडर अपनी लोन ब्याज दर में 0.50 फीसदी से 1 फीसदी तक की कमी करते हैं. ब्याज दर में कटौती से आपको अपना लोन जल्दी चुकाने में मदद मिल सकती है, और आप पुनर्भुगतान राशि पर पर्याप्त बचत करेंगे.
  • प्रोसेसिंग शुल्क की छूट- कई बार बैंक ऑफर के दौरान लोन राशि में प्रोसेसिंग शुल्क शामिल नहीं करते है. इसलिए लेंडर प्रोसेसिंग शुल्क को आंशिक या पूरी तरह से माफ कर सकता है.
  • पूर्व-भुगतान शुल्क की छूट- यदि आप अपना होम लोन मूल अवधि से पहले चुकाना चाहते हैं तो लेंडर पूर्व-भुगतान शुल्क लेते हैं. त्योहारी सीजन के दौरान, एक लेंडर ग्राहकों को लंबित बकाया राशि को बंद करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए होम लोन के पूर्व-भुगतान शुल्क को पूरी तरह से माफ करने का विकल्प चुन सकता है.
  • ईएमआई माफ करना- कुछ बैंक समान मासिक किस्तों की संख्या में कटौती करने की भी पेशकश करते हैं. हालांकि, इस स्थिति में, वे आपको जल्दी लोन नहीं चुकाने देते हैं.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details