दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

PSX - Pak Budget : सिर्फ एक उम्मीद भरी खबर से पाकिस्तानी शेयर बाजार में आया जबरदस्त उछाल - IMF latest news

वर्तमान में पाकिस्तान अपने दौर के सबसे मुश्किल समय से गुजर रहा है. पाकिस्तान दिवालिया होने की कगार पर पहुंच गया है. पाकिस्तान ने एक आर्थिक पुनरुद्धार योजना- SIFC project पेश की है. जिसे गेम चेंजर करार दिया गया है .

Pakistani stock market jumps on expectation of loan from IMF
पाकिस्तानी शेयर बाजार

By

Published : Jun 26, 2023, 7:01 PM IST

Updated : Jun 26, 2023, 8:05 PM IST

कराची: पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज (पीएसएक्स) का बेंचमार्क केएसई-100 इंडेक्स सोमवार को 1,000 अंक से अधिक उछल गया. स्‍थानीय मीडिया ने बताया कि देश को जल्‍द ही अंतर्राष्‍ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर की उम्मीद है, स्थानीय मीडिया ने बताया. जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, बेंचमार्क सूचकांक 1,245.32 अंक चढ़ गया. बाजार को उम्मीद है कि पाकिस्तान ऋण चूक से बचने के लिए अटके हुए आईएमएफ ऋण को पुनर्जीवित कर सकता है.

जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, पूंजी बाजार विशेषज्ञ साद अली ने कहा कि सरकार द्वारा वित्त विधेयक 2023-24 में नए कर जोड़ने के बाद संशोधित बजट ने बाजार हितधारकों के बीच उम्मीदें जगाई हैं. उन्होंने कहा, "अतिरिक्त कर उपायों के साथ संशोधित बजट ने आईएमएफ कार्यक्रम को फिर से शुरू करने की बाजार की उम्मीदों को पुनर्जीवित कर दिया है क्योंकि नया बजट पर्याप्त राजकोषीय संकुचन की आईएमएफ की शर्त को पूरा कर सकता है."

पाकिस्तान-कुवैत इन्वेस्टमेंट कंपनी के शोध प्रमुख समीउल्लाह तारिक ने कहा कि आईएमएफ सौदे को लेकर "आशावाद" के कारण आज बाजार में उछाल आया. जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, तारिक का यह भी मानना है कि पाकिस्तानी अधिकारी और आईएमएफ इस सप्ताह के भीतर कर्मचारी-स्तरीय समझौते (एसएलए) पर हस्ताक्षर कर सकते हैं. प्रस्तावित बजटीय उपायों में कुछ संशोधनों को अपनाने के बाद नेशनल असेंबली ने वित्त विधेयक 2023-24 को रविवार को बहुमत से पारित कर दिया, जिसमें 14.48 लाख करोड़ पाकिस्‍तानी रुपये का संशोधित परिव्यय शामिल है.

आईएमएफ के साथ अटके हुए बचाव पैकेज को हासिल करने के आखिरी प्रयास में सरकार ने वित्त वर्ष 2024 के लिए अपने बजट में कई बदलाव किए हैं. जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, बजट में संशोधन का निर्णय पेरिस में ग्लोबल फाइनेंसिंग समिट के मौके पर प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ द्वारा आईएमएफ की प्रबंध निदेशक क्रिस्टालिना जॉर्जीवा से मुलाकात के बाद लिया गया था. Pakistan Stock Exchange . PSX .

(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Jun 26, 2023, 8:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details