दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Elon Musk in Tesla funding : एलन मस्क को अमेरिकी अदालत से राहत, जानें क्या है पूरा मामला - टेस्ला 2018 ट्वीट

Twitter CEO Elon Musk को साल 2018 के एक मामले में अमेरिकी अदालत से राहत भरी खबर मिली है. इस पर खुशी जताते हुए एलन मस्क ने ट्वीट भी किया है. क्या है पूरा मामला जानें इस रिपोर्ट में.

Twitter CEO Elon Musk
ट्विटर के सीईओ एलोन मस्क

By

Published : Feb 4, 2023, 2:40 PM IST

Updated : Feb 4, 2023, 3:33 PM IST

सैन फ्रांसिस्को :अमेरिका की एक अदालत ने एलन मस्क को टेस्ला फंडिंग सिक्योरिटी मामले में बरी कर दिया है. सीएनबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, फैसले पर पहुंचने से पहले ज्यूरी सदस्यों ने लगभग दो घंटे तक विचार-विमर्श किया. इस पर क्लास एक्शन में टेस्ला शेयरधारकों का प्रतिनिधित्व करने वाली फर्म लेवी एंड कोर्सिस्की के पार्टनर निकोलस पोरिट ने निराशा जाहिर की.

मस्क ने खुशी जताते हुए ट्वीट किया कि वह जूरी के फैसले की सराहना करते हैं. दरअसल, साल 2018 में मस्क ने टेस्ला के प्राइवेटाइजेशन को लेकर ट्वीट किया था. मस्क ने पहले अमेरिकी अदालत में स्वीकार किया था कि उन्होंने 2018 में टेस्ला को फंडिंग हासिल करने के बारे में ट्वीट करते हुए अपने सलाहकारों और निवेशकों की अनदेखी की. अगस्त 2018 के ट्वीट के चलते मस्क और टेस्ला यूएस एसईसी पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया.

मस्क ने अगस्त 2018 में ट्वीट किया था कि 420 डॉलर में टेस्ला को प्राइवेट करने पर विचार कर रहा हूं. फंडिंग सुरक्षित है. उन्होंने कहा, शेयरहॉल्डर्स या तो 420 पर बेच सकते हैं या शेयर रख सकते हैं और प्राइवेट हो सकते हैं. उनके ट्वीट की कीमत उन्हें टेस्ला के अध्यक्ष के रूप में चुकानी पड़ी. अगस्त 2018 के ट्वीट के चलते मस्क और टेस्ला यूएस एसईसी के साथ धोखाधड़ी के आरोपों के निपटारे तक पहुंच गए. समझौते के दंड में 40 मिलियन डॉलर शामिल था. कंपनी और मस्क के बीच समान रूप से विभाजित किया गया था, और मस्क को टेस्ला बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में हटा दिया गया था.

(आईएएनएस)

पढ़ें :Twitter CEO Elon Musk को भारी पड़ा 2018 का ट्वीट, अरबों का हुआ नुकसान

Last Updated : Feb 4, 2023, 3:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details