नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े टीचिंग प्लेटफार्म में से एक Byju's कंपनी ने एक बार फिर छंटनी की है. एडटेक कंपनी ने इस बार 1000 कर्मचारियों को नौकरी से बाहर का रास्ता दिखाया है. सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी. कंपनी ने ये फैसला ग्रोथ की धीमी रफ्तार और कठिन माइक्रोइकोनॉमिक कंडीशन के मद्देनजर कंपनी लागत के खर्चों में कमी करने के लिए उठाया है.
कंपनी में कुल 50 हजार कर्मचारी
घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने कहा कि छंटनी का शिकार हुए कर्मचारी कई डिपार्टमेंट से संबंधित हैं. एक सूत्र ने समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा से कहा, ‘बायजू ने करीब 1,000 कर्मचारियों को बाहर कर दिया है. हालांकि, नए कर्मचारियों के आने से कंपनी के कुल कर्मचारियों की संख्या 50,000 के आसपास बनी हुई है.’ कंपनी में छंटनी का नया दौर एक अरब डॉलर के कर्ज भुगतान को लेकर अमेरिकी अदालत में जारी कानूनी विवाद के बीच शुरू हुआ है.