कोलकाता :देश के जाने-माने बिजनेस टायकून रतन टाटा कोईस्ट बंगाल द्वारा 'भारत गौरव' से सम्मानित किया जाएगा. यह सम्मान कोलकाता के हेरिटेज क्लब लाल-होलूड द्वारा दिया जाएगा. ये क्लब 1 अगस्त को अपने स्थापना दिवस के अवसर पर एक शानदार कार्यक्रम का आयोजन करेगा. कार्यक्रम कोलकाता के कुसुदिराम अनुशीलन केंद्र में आयोजित होगा. जिसमें अवार्ड वितरित किए जाएंगे. टाटा को छोड़कर कई पूर्व सितारों को भी एक साथ सम्मानित किया जाएगा.
क्यों मिल रहा है रतन टाटा को ये सम्मान
उद्योगपति रतन टाटा को उनके अच्छे कामों के लिए सम्मानित किया जाता रहा है. इस बार कोलकाता का हेरिटेज क्लब भारतीय फुटबॉल में रतन टाटा के अपार समर्थन और प्रभाव के लिए उन्हें 'Bharat Gourav' सम्मान दे रहा है. मोहन बागान दिवस से ठीक दो दिन पहले ईस्ट बंगाल के अधिकारियों ने रतन टाटा को सम्मानित करने की खबर दी है. रतन टाटा को सम्मानित करने पर फुटबॉल प्रेमी खुश है. उन्होंने इसे एक ऐतिहासिक फैसला बताया है.
रतन टाटा को 'भारत गौरव' पुरस्कार देने के बारे में क्लब के मुख्य अधिकारी देबब्रत सरकार का कहना है-
'भारतीय फुटबॉल में रतन टाटा का योगदान निर्विवाद है. Tata Football Academy के कई फुटबॉल खिलाड़ी लंबे समय तक ईस्ट बंगाल क्लब के लिए खेल चुके हैं. भारतीय फुटबॉल में टाटा फुटबॉल अकादमी से ग्रेजुएट स्टुडेंट्स की संख्या अनगिनत हैं. इसलिए हमने इस अनमोल पुरस्कार के लिए सफल स्पोर्टस एडमिनिस्ट्रेटर Ratan Tata को चुना है.'