नई दिल्ली:कर्मचारी भविष्य निधि संगठन(EPFO) ने दिवाली पर अपने कर्मचारियों को तोहफा देते हुए वित्त वर्ष 2022-23 की ब्याज दरों को अकाउंट में भेजना शुरू कर दिया है. इस वित्त वर्ष में EPFO अकाउंट होल्डर्स के खाते में जमा राशि पर 8.15 फीसदी दर ऑफर कर रहा है. बता दें कि ईपीएफओ की ब्याज दर हर साल सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टी और वित्त मंत्रालय तय करता है. इस साल जून में सरकार ने वित्त वर्ष 2022-23 की ब्याज दरों का ऐलान किया था. इसके बाद से अब सरकार पीएफ खाताधारकों के अकाउंट में ब्याज दर के पैसे ट्रांसफर करना शुरू कर दिया है.
सोशल मीडिया पर दी जानकारी
सोशल मीडिया के माध्यम से ईपीएफओ ने बताया कि ब्याज अकाउंट में ट्रांसफर करने की प्रकिया शुरू कर दी गई है. ब्याज के पूरे पैसे बिना किसी नुकसान के खाताधारकों को इस सला मिलेंगे. इसके साथ ही ईपीएफओ ने कर्मचारियों को धैर्य बनाए रखने की अपील की है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने दिवाली से पहले 24 करोड़ से अधिक खातों में कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) का ब्याज जमा कर दिया है.