नई दिल्ली:त्योहार से पहले कई बैंकों ने अपने फिक्स्डडिपॉजिट के इंटरेस्ट रेट में बदलाव किया है. इस लिस्ट में भारत के प्रमुख बैंक शामिल हैं. इसमें बैंक ऑफ बड़ौदा, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक शामिल हैं. बता दें, फरवरी 2023 के बाद इस महीने इस रेट में चेंज किया गया है.
FD rates in October 2023 : इन बैंकों के फिक्स्ड डिपॉजिट ब्याज दर में हुआ बदलाव, जानें कितना बदला
अगर आपने किसी बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट कर रखा है तो जान ले उसके ब्याज दर को, क्योंकि फरवरी 2023 के बाद इस महीने बैंकों ने अपने रेट ऑफ इंटरेस्ट में बदलाव कर दिया है. जानें आपके बैंक से कितना मिलेगा ब्याज, पढ़ें पूरी खबर में...(SBI Bank, Fixed Deposit, Rate Of Interest, ICICI Bank, HDFC Bank, BOB, Canara Bank)
फिक्स्ड डिपॉजिट
Published : Oct 17, 2023, 1:01 PM IST
इन बैंकों के ब्याज दर में हुआ बदलाव
- एसबीआई बैंक (SBI Bank)-एसबीआई बैंक ने अपने फिक्स्ड डिपॉजिट ब्याज दर में अक्टूबर महीने में 15 फरवरी 2023 में किए गए बदलाव के बाद किया है. बता दें कि एसबीआई ने आम लोगों के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट ब्याज दर 3 फीसदी से 7.10 फीसदी रखा है. वहीं, 400 दिनों के लिए किया गया अमृत कलेश के रेट में बदलाव किया गया है, उसका ब्याज दर 7.10 फीसदी कर दिया गया है. इसके साथ ही सीनियर सिटीजन के लिए 7.10 फीसदी ब्याज दर है. ये ब्याज दर 31 दिसंबर तक लागू होंगे.
- आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank)- आईसीआईसीआई बैंक नियमित नागरिकों के लिए 3 फीसदी से 7.10फीसदी और सीनियर सिटीजन के लिए 3.50 सीनियर सिटीजन से 7.60 सीनियर सिटीजन के बीच ब्याज दर दे रहा है. 15 महीने से 2 साल से कम की अवधि पर 7.60 की उच्चतम ब्याज दर की पेशकश की जाती है, जो 16 अक्टूबर 2023 से लागू थीं.
- एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank)-एचडीएफसी बैंक 35 महीनों के लिए 7.15 फीसदी और 55 महीनों के लिए 7.20 फीसदी की ब्याज दरों के साथ दो नए विशेष फिक्स्ड डिपोजिट (एफडी) पेश करता है. वहीं, वरिष्ठ लोगों को अतिरिक्त 50 आधार अंक मिलेंगे. बैंक 15 महीने से 18 साल के बीच मैच्योर होने वाली जमा राशि पर 7.10 फीसदी ब्याज दर प्रदान कर रहा है. नई दरें 1 अक्टूबर, 2023 से लागू हो गए है. एचडीएफसी बैंक सामान्य नागरिकों के लिए 3 फीसदी से 7.20 फीसदी और 3.50 फीसदी से 7 फीसदी के बीच ब्याज दर दे रहा है.
- बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda)- बैंक ऑफ बड़ौदा आम लोगों के लिए 7.25 फीसदी तक ब्याज दरों की दे रहा है. वहीं, वरिष्ठ नागरिक फिक्स्ड डिपोजिट पर 7.75 फीसदी तक कमा सकते हैं. ये नई संशोधित ब्याज दरें 9 अक्टूबर से लागू हो गई है.
- केनरा बैंक (Canara Bank)- केनरा बैंक ने फिक्स्ड डिपोजिट ब्याज दरों में संशोधन किया है, जिसके बाद अब बैंक 7 दिनों से 10 सालों के लिए कराए गए जमा फिक्स्ड डिपोजिट पर आम लोगों को 4 फीसदी से 7.25 फीसदी ब्याज दर देगा. वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को 4 फीसदी से 7.75 फीसदी की ब्याज दरों की पेशकश करेगा.