मुंबई: वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख और विदेशी कोषों की सतत निकासी से स्थानीय शेयर बाजार बुधवार को गिरावट के रुख के साथ खुले. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 45.66 अंक गिरकर 65734.60 पर आ गया. एनएसई निफ्टी 12.75 अंक के नुकसान से 19562.15 अंक पर कारोबार कर रहा था. हालांकि बाद में इनमें तेजी आई और सेंसेक्स 45.98 अंकों की बढ़त के साथ 65826.24 पर और निफ्टी 16.15 अंकों की बढ़त के साथ 19591.05 पर कारोबार कर रहा था.
सेंसेक्स में इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा मोटर्स, एशियन पेंट्स और मारुति के शेयर नुकसान में थे. वहीं भारती एयरटेल, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर लाभ में थे. अन्य एशियाई बाजारों में जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में थे. वहीं दक्षिण कोरिया का कॉस्पी लाभ में था. अमेरिकी बाजार मंगलवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे.
रुपया शुरुआती कारोबार में पांच पैसे टूटकर 83.09 प्रति डॉलर पर
रुपया बुधवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले पांच पैसे गिरकर 83.09 पर आ गया. अमेरिकी मुद्रा के मजबूत होने और कच्चे तेल की कीमतों के बढ़ने का असर घरेलू मुद्रा पर पड़ा. विदेशी मुद्रा के कारोबारियों ने बताया कि अमेरिकी मुद्रा के मजबूत होने और पिछले कुछ दिनों से जारी विदेशी कोष के प्रवाह का असर रुपये पर पड़ा. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.08 पर खुला और फिर 83.09 प्रति डॉलर के भाव पर पहुंच गया. यह पिछले बंद स्तर की तुलना में पांच पैसे की गिरावट है.