दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Union budget 2023: आम बजट 2023 से पहले सीतारमण ने मिडिल क्लास को लेकर दिया बड़ा बयान - वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट 2023 को पेश करने से पहले मिडिल क्लास को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार लगातार गरीबों के उत्थान के लिए प्रयासरत है. सीतारमण ने कहा कि सरकार इस प्रयास को आगे भी जारी रखेगी. बता दें, 1 फरवरी को वित्त मंत्री मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट पेश करेंगी.

Etv Bharat finance minister nirmala sitharaman
Etv Bharat वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

By

Published : Jan 16, 2023, 9:03 AM IST

Updated : Jan 16, 2023, 10:17 AM IST

नई दिल्ली:वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट 2023 से पहले एक बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मैं मिडिल क्लास से हूं और उनके दबाव को भलीभांति जानती हूं. इसलिए मोदी सरकार लगातार उनके हित के लिए कई कार्य कर रही है, जो आगे भी जारी रहेंगे. उन्होंने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बातें कहीं.

उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आगे कहा कि केंद्र सरकार ने इसलिए मिडिल क्लास पर कोई भी नया टैक्स नहीं लगाया है. बता दें, वित्त मंत्री 1 फरवरी को लोकसभा में केंद्र सरकार का आखिरी पूर्ण बजट पेश करेंगी. ऐसी उम्मीदें लगाई जा रही हैं कि वित्त वर्ष 2023-24 में सरकार इनकम टैक्स स्लैब में भी बदलाव करे. जिससे आमजन को राहत मिलेगी.

सरकार ने नहीं थोपा कोई नया टैक्स
आरएसएस के मुखपत्र पाञ्चजन्य पत्रिका के समारोह में वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि 'मैं भी मध्यम वर्ग से संबंध रखती हूं, इसलिए मैं उनके दबावों को समझ सकती हूं. सीतारमण ने आगे कहा कि मौजूदा सरकार ने मिडिल क्लास पर मौजूदा सरकार ने कोई भी नया टैक्स नहीं लगाया है. साथ ही उन्होंने कहा कि 5 लाख रुपये तक की आय आयकर से मुक्त है.

काफी बड़ा हो गया है मिडिल क्लास
वित्त मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने ईज ऑफ लिविंग को बढ़ावा देने के लिए 27 शहरों में मेट्रो रेल नेटवर्क विकसित करने और 100 स्मार्ट सिटी बनाने जैसे कई कदम उठाए हैं. सीतारमण ने आश्वासन दिया कि सरकार मिडिल क्लास के लिए और अधिक कर सकती है क्योंकि इसकी आबादी लगातार बढ़ रही है और अब यह वर्ग काफी बड़ा हो गया है.

पढ़ें:Sitharaman in Global South Summit : वैश्विक कर्ज से जुड़ी असुरक्षा की स्थिति प्रणालीगत कर्ज संकट का खतरा पैदा कर रही: सीतारमण

सरकार से की जा रही उम्मीदें
मोदी सरकार का यह बजट लोकसभा चुनाव 2024 से पहले यह आखिरी और पूर्ण बजट होगा. इसके बाद अगले साल 2024 की फरवरी में सरकार जो बजट पेश करेगी वह अंतरिम बजट होगा. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि सरकार लोगों को कई तरह की रियायतें दे सकती है.

Last Updated : Jan 16, 2023, 10:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details