नई दिल्ली:साल के पहले कारोबारी हफ्ते के दिन भारत के प्रमुख कार निर्माता ने साल 2023 के आखिरी महीने दिसंबर में हुए सेल को जारी किया है. इन कंपनियों ने नियामक फाइनिंग के दौरान सेल की जानकारी दी है.
जानें साल के आखिरी महीने किस कार निर्माता कंपनी की हुई सबसे अधिक सेल,
मारुति सुजुकी इंडिया- मारुति सुजुकी इंडिया ने बताया कि दिसंबर 2023 में कुल बिक्री 1.28 फीसदी घटकर 1,37,551 इकाई रह गई. वहीं,एक साल पहले इसी महीने में कंपनी ने कुल 1,39,347 यूनिट्स की बिक्री की थी. मारुति सुजुकी इंडिया ने एक बयान में कहा कि यात्री वाहनों, वाणिज्यिक वाहनों और तीसरे पक्ष की आपूर्ति सहित कुल घरेलू बिक्री पिछले महीने 1,10,667 इकाई रही, जो कि एक साल पहले की अवधि में 1,17,551 इकाई थी, जो 5.86 फीसदी कम है.
बजाज ऑटो- बजाज ऑटो ने सोमवार को दिसंबर 2023 में कुल बिक्री 16 फीसदी बढ़कर 3,26,806 इकाई होने की सूचना दी. बजाज ऑटो ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने दिसंबर 2022 में कुल 2,81,514 यूनिट्स की बिक्री की थी. इसमें कहा गया है कि पिछले महीने कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री 2,83,001 इकाई रही, जो एक साल पहले की अवधि में 2,47,052 इकाई थी, जो 15 फीसदी की वृद्धि है. कंपनी ने कहा कि घरेलू दोपहिया वाहनों की बिक्री 1,58,370 इकाई रही, जो एक साल पहले इसी महीने में 1,25,553 इकाई थी, जो 26 फीसदी अधिक है.