दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Apple ने भारत में सर्वकालिक राजस्व रिकॉर्ड हासिल किया: CEO टिम कुक

वित्त वर्ष 2023 में भारत में Apple का राजस्व लगभग 50,000 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, बिक्री 48 प्रतिशत बढ़कर 49,321 करोड़ रुपये और शुद्ध लाभ 76 प्रतिशत बढ़कर 2,229 करोड़ रुपये हो गया. (Apple achieved an all-time revenue record in India, Apple CEO Tim Cook, iPhone maker grew in India)

Apple achieves all time revenue record in India
भारत में Apple का राजस्व 50000 करोड़ रुपये

By IANS

Published : Nov 3, 2023, 11:22 AM IST

क्यूपर्टिनो कैलिफोर्निया : एप्पल ने सितंबर तिमाही में भारत में सर्वकालिक राजस्व रिकॉर्ड हासिल किया है. एप्पल के सीईओ टिम कुक ने कहा कि देश में विकास की काफी संभावनाएं हैं. गुरुवार देर रात कंपनी की तिमाही आय कॉल के दौरान एप्पल ने कहा कि उसने 89.5 बिलियन डॉलर का तिमाही राजस्व अर्जित किया है. आईफोन निर्माता ने जुलाई-सितंबर तिमाही में भारत में बहुत मजबूत दोहरे अंकों में वृद्धि की.

भारत में Apple की बिक्री 48 प्रतिशत बढ़े

Apple ने बनाया सर्वकालिक राजस्व रिकॉर्ड
कुक ने कहा कि हमने भारत में सर्वकालिक राजस्व रिकॉर्ड के साथ-साथ ब्राजील, कनाडा, फ्रांस, इंडोनेशिया, मैक्सिको, फिलीपींस, सऊदी अरब, तुर्की, संयुक्त अरब अमीरात, वियतनाम और कई देशों में सितंबर तिमाही के रिकॉर्ड राजस्व हासिल किए है. सेवाओं में हमने दो अंकों की वृद्धि के साथ और अपनी उम्मीदों से आगे बढ़कर एक सर्वकालिक राजस्व रिकॉर्ड बनाया है. एप्पल के सीईओ ने कहा कि भारत जैसे बड़े बाजार में हमारी हिस्सेदारी कम है जिस तरह का परिणाम सामने आया है. वैसे में ऐसा लगता है कि भारत में काफी गुंजाइश है.

कुक ने कहा कि हमने भारत में दो खुदरा स्टोर खोले हैं और वे हमारी अपेक्षा से बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. बता दें, वित्त वर्ष 2023 में भारत में एप्पल का राजस्व लगभग 50,000 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, बिक्री 48 प्रतिशत बढ़कर 49,321 करोड़ रुपये और शुद्ध लाभ 76 प्रतिशत बढ़कर 2,229 करोड़ रुपये हो गया है.

नए कस्टमर्स को धन्यवाद
कंपनी ने इस साल तीसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर अवधि) में भारत में अपना अब तक का सबसे अधिक तिमाही शिपमेंट 2.5 मिलियन यूनिट को पार करते हुए दर्ज किया है. एप्पल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और मुख्य वित्तीय अधिकारी लुका मेस्त्री ने कहा कि उभरते बाजारों में मजबूती के कारण कंपनी आईफोन पर सितंबर तिमाही के रिकॉर्ड पर पहुंच गई. मेस्त्री ने कहा कि एक्टिव डिवाइस का हमारा इंस्टॉल-बेस, सभी प्रोडक्ट्स और सभी जियोग्राफिक सेगमेंट्स में अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है. हमारे हाई लेवल कस्टमर सेटिस्फेक्शन और हमारे इकोसिस्टम में शामिल होने वाले कई नए कस्टमर्स को धन्यवाद. हम भारत में नए एप्पल रिटेल स्टोर्स के साथ वियतनाम और चिली में ऑनलाइन स्टोर्स तक अपनी प्रत्यक्ष उपस्थिति का विस्तार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details