Mahindra InvIT : महिंद्रा इनविट में ₹2,080 करोड़ लगाने की रेस में ये बड़ी कंपनियां
महिंद्रा सस्टेन रिनेबल इंफ्रास्ट्रक्चर इंवेस्टमेंट ट्रस्ट (InvIT) में निवेश करने के लिए कई बड़ी कंपनियां कतार में लगी हैं. जिसमें APG एसेट मैनेजमेंट, इंटरनेशनल फाइनेंस कॉर्प (IFC) और एशियन इंफ्रास्ट्रक्चर इंवेस्टमेंट बैंक (AIIB) शामिल हैं. पढ़ें पूरी खूर...
आनंद महिंद्रा
By
Published : Aug 22, 2023, 11:47 AM IST
मुंबई : महिंद्रा सस्टेन रिनेबल इंफ्रास्ट्रक्चर इंवेस्टमेंट ट्रस्ट (InvIT) में 250 मिलियन डॉलर (लगभग 2,080 करोड़ रुपये) निवेश करने के लिए कई दिग्गज कंपनियां रेस में लगी हैं. जिसमें डच पेंशन फंड APG एसेट मैनेजमेंट, वर्ल्ड बैंक की सहायक निवेशक इंटरनेशनल फाइनेंस कॉर्प (IFC) और एशियन इंफ्रास्ट्रक्चर इंवेस्टमेंट बैंक (AIIB) शामिल हैं. मामले से संबंधित दो लोगों ने इस बारे में जानकारी दी है.
महिंद्रा सस्टेन Mahindra Group का एक ही प्रोजेक्ट है. जो रिनेवलएनर्जी पर फोकस करेगा. इसके तहत 4 गीगावॉट से अधिक क्षमता के साथ- साथ लगभग 1.54 GW परिचालन सौर संयंत्रों के साथ एक स्वतंत्र बिजली उत्पादन (आईपीपी) इकाई शामिल है. और ये 1.54 गीगावॉट InvIT में ट्रांसफर किया जाएगा. बताया जा रहा है कि महिंद्रा पोर्टफोलिया में इस एंटरप्राइजेज की वैल्यू लगभग 1 बिलियन डॉलर है.
दो- तीन महीनों में हो सकती है डील मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मामले से संबंधित एक व्यक्ति ने बताया कि 'एपीजी, आईएफसी और एआईआईबी वर्तमान में उन परिसंपत्तियों पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं जो इनविट का हिस्सा हैं और आने वाले दो से तीन महीनों में सौदा पूरा होने की संभावना है.' बता दें, इससे पहले भी 26 अप्रैल को मीडिया रिपोर्ट में ऐसी खबरें आईं थी कि APG सहित कई वैश्विक निवेशकों ने महिंद्रा इनविट में निवेश करने में प्रारंभिक रुचि दिखाई है.
स्थानीय निवेशक बाद में कर सकते हैं निवेश
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार InvIT निवेशकों के लिए 35 फीसदी हिस्सेदारी की प्राइमरी और सेकेंडरी शेयर लेकर आएगी.
इनविट बोर्ड का मेंमबर बनने के लिए किसी निवेशक को इनविट में कम से कम पांच शेयरधारक होने की आवश्यकता होती है.
सस्टेन बाद में मिनिमम शेयरहोल्ड की जरुरत को पूरा करने के लिए घरेलू निवेशकों को आगे लेकर आएगा. जिसमें म्यूचुअल फंड या इससे जुड़े निवेशक शामिल होंगे.