दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Ajay Goel as Vedanta CFO: अजय गोयल बने वेदांता के नए सीएफओ, रॉकेट बनेंगे शेयर! - Ajay Goel quitting from BYJUS

बायजू के मुख्य वित्त अधिकारी (CFO) का पद छोड़ेन के बाद फाइनेंशियल वित्त पेशेवर अजय गोयल नए मुख्य वित्तीय अधिकारी के रूप में वेदांता लिमिटेड में लौट आए हैं. पढ़ें पूरी खबर...(Ajay Goel, Vedanta, CFO, BYJUS, BYJU CFO Ajay Goyal resigns, Byjus New CFO Nitin Golani, Edtech startup BYJU, Pradeep Kanakia appointed as senior advisor)

Ajay Goel as Vedanta CFO
अजय गोयल बने वेदांत के सीएफओ

By PTI

Published : Oct 24, 2023, 2:25 PM IST

Updated : Oct 24, 2023, 2:37 PM IST

नई दिल्ली:फाइनेंशियल वित्त पेशेवर अजय गोयल नए मुख्य वित्तीय अधिकारी (Chief Financial Officer) के रूप में वेदांता लिमिटेड में लौट आए हैं. अजय गोयल तब कंपनी में लौटे हैं जब अरबपति अनिल अग्रवाल द्वारा नियंत्रित माइनिंग ग्रुप एक महत्वाकांक्षी व्यवसाय पुनर्गठन की ओर बढ़ रहा है. उन्होंने सोनल श्रीवास्तव का स्थान लिया जिन्होंने शामिल होने के कुछ महीनों बाद पद से इस्तीफा दे दिया था. स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में, वेदांता ने कहा कि गोयल को 30 अक्टूबर, 2023 से कंपनी का सीएफओ नियुक्त किया गया है.

गोयल ने इस साल की शुरुआत में शिक्षा स्टार्टअप BYJU में शामिल होने के लिए वेदांता को छोड़ दिया था. उसी घोषणा में, वेदांत ने कहा कि श्रीवास्तव ने व्यक्तिगत कारणों से 24 अक्टूबर को व्यावसायिक घंटों की समाप्ति से सीएफओ के पद से इस्तीफा दे दिया. गोयल एक चार्टर्ड अकाउंटेंट और कंपनी सचिव दोनों के रूप में एक राष्ट्रीय रैंक धारक हैं. जनरल इलेक्ट्रिक, नेस्ले, कोका कोला और डियाजियो यूएसएल जैसी वैश्विक मल्टी नेशनल कंपनियां में अपनी सेवा दे चुके है. इससे पहले वह 23 अक्टूबर, 2021 से 9 अप्रैल, 2023 तक कंपनी के कार्यवाहक सीएफओ के रूप में वेदांता से जुड़े थे.

शैक्षिक प्रौद्योगिकी कंपनी बायजू के मुख्य वित्त अधिकारी (CFO) अजय गोयल ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए ऑडिट प्रक्रिया पूरी करने के बाद पद छोड़ दिया है. इसके बाद वेदांता लिमिटेड में लौट आए हैं. कंपनी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, शैक्षणिक जगत के दिग्गज प्रदीप कनकिया को वरिष्ठ सलाहकार के रूप में नियुक्त किया है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Oct 24, 2023, 2:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details