मुंबई : एअर इंडिया ने एयरबस के साथ करीब 250 विमान खरीदने के सौदे को अंतिम रूप दे दिया है. एक सूत्र ने गुरुवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि इस सौदे की घोषणा अगले सप्ताह हो सकती है.
मामले की जानकारी रखने वाले सूत्र ने कहा कि एयरलाइन ने बोइंग के साथ 200 विमानों के सौदे पर हस्ताक्षर किए हैं. इस बारे में और ब्योरा नहीं मिला है. एअर इंडिया की ओर से भी इस बारे में कोई बयान नहीं आया है.
टाटा समूह के स्वामित्व वाली एअर इंडिया अपने बेड़े के साथ परिचालन का भी विस्तार कर रही है. गत 27 जनवरी को एअर इंडिया के प्रमुख एयरलाइन नए विमानों के लिए ऐतिहासिक ऑर्डर को अंतिम रूप दे रही है. इससे पहले एअर इंडिया ने सार्वजनिक क्षेत्र की एयरलाइन रहते हुए 16 साल पहले नए विमान खरीदे थे. एयरलाइन ने 2005 से कोई नया विमान नहीं खरीदा है. आखिरी ऑर्डर 111 विमानों का था. इनमें 68 बोइंग एंड कंपनी को शेष 43 एयरबस को दिए गए थे. यह सौदा 10.8 अरब डॉलर का था.