दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Air India finalises deal : एअर इंडिया ने 250 विमानों के ऑर्डर को दिया अंतिम रूप

एअर इंडिया ने करीब 250 विमान खरीदने के सौदे को अंतिम रूप दे दिया है. सूत्रों के मुताबिक एयरलाइन ने बोइंग के साथ 200 विमानों के सौदे पर हस्ताक्षर किए हैं. इससे पहले एअर इंडिया ने सार्वजनिक क्षेत्र की एयरलाइन रहते हुए 16 साल पहले नए विमान खरीदे थे.

Air India finalises deal
Air India finalises deal

By

Published : Feb 9, 2023, 10:33 PM IST

मुंबई : एअर इंडिया ने एयरबस के साथ करीब 250 विमान खरीदने के सौदे को अंतिम रूप दे दिया है. एक सूत्र ने गुरुवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि इस सौदे की घोषणा अगले सप्ताह हो सकती है.

मामले की जानकारी रखने वाले सूत्र ने कहा कि एयरलाइन ने बोइंग के साथ 200 विमानों के सौदे पर हस्ताक्षर किए हैं. इस बारे में और ब्योरा नहीं मिला है. एअर इंडिया की ओर से भी इस बारे में कोई बयान नहीं आया है.

टाटा समूह के स्वामित्व वाली एअर इंडिया अपने बेड़े के साथ परिचालन का भी विस्तार कर रही है. गत 27 जनवरी को एअर इंडिया के प्रमुख एयरलाइन नए विमानों के लिए ऐतिहासिक ऑर्डर को अंतिम रूप दे रही है. इससे पहले एअर इंडिया ने सार्वजनिक क्षेत्र की एयरलाइन रहते हुए 16 साल पहले नए विमान खरीदे थे. एयरलाइन ने 2005 से कोई नया विमान नहीं खरीदा है. आखिरी ऑर्डर 111 विमानों का था. इनमें 68 बोइंग एंड कंपनी को शेष 43 एयरबस को दिए गए थे. यह सौदा 10.8 अरब डॉलर का था.

सूत्र ने बताया कि एयरबस के साथ 250 विमानों के सौदे को अंतिम रूप दे दिया गया है और इसकी घोषणा अगले सप्ताह हो सकती है. इस सौदे के तहत एअर इंडिया संभवत: 40 बड़े आकार के एयरबस ए350 विमान खरीदेगी. इससे एअर इंडिया इन विमानों का परिचालन करने वाली पहली एयरलाइन हो जाएगी. पूर्व में एअर इंडिया बड़े आकार के ए330 विमानों का परिचालन करती रही है.

बुधवार को विमानन क्षेत्र की परामर्शक सीएपीए (कापा) ने कहा था कि भारतीय विमानन कंपनियां 2024 तक 1,700 विमानों का ऑर्डर देंगी. एअर इंडिया संभवत: 500 विमानों के ऑर्डर के साथ सबसे पहले कदम उठाएगी.

पढ़ें- Air India With Tata Group: टाटा ग्रुप के साथ एयर इंडिया का पहला साल हुआ पूरा, अधिकारी बोले- हुई उल्लेखनीय वृद्धि

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details