दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी का तीसरा दिन, लग रही हैं 10वें दौर की बोलियां

देश में पांचवीं पीढ़ी (5जी) के स्पेक्ट्रम की नीलामी के लिए गुरुवार को तीसरे दिन दसवें दौर की बोलियां लगाई जा रही हैं. इससे पहले, बुधवार को दूसरे दिन 1.49 लाख करोड़ रुपये की बोलियां आईं थीं.

3rd day of 5G spectrum auction
5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी का तीसरा दिन

By

Published : Jul 28, 2022, 1:13 PM IST

Updated : Jul 28, 2022, 4:04 PM IST

नई दिल्ली: देश में पांचवीं पीढ़ी (5जी) के स्पेक्ट्रम की नीलामी के लिए गुरुवार को तीसरे दिन दसवें दौर की बोलियां लगाई जा रही हैं. इससे पहले, बुधवार को दूसरे दिन 1.49 लाख करोड़ रुपये की बोलियां आईं थीं. विभिन्न बैंड में स्पेक्ट्रम के लिए रिलायंस जियो और भारती एयरटेल जैसी कंपनियों ने आक्रामक तरीके से बोली लगायी थी. 5जी स्पेक्ट्रम के लिये बुधवार को कुल पांच दौर की बोली लगायी गयी. दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि नीलामी में बोली में रखे गये सभी बैंड के लिये अच्छी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली.

पढ़ें: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दी मंजूरी : जुलाई के अंत तक होगी 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी

उन्होंने 700 मेगाहर्ट्ज बैंड में मिली प्रतिक्रिया को लेकर खुशी जतायी. इस बैंड के लिये 2016 और 2021 में हुई नीलामी में कोई खरीदार नहीं आया था. 700 मेगाहर्ट्ज बैंड महंगा और महत्वपूर्ण है. यह दूरदराज के क्षेत्रों में ‘कवरेज’ के लिये महत्वपूर्ण है. वैष्णव ने संवाददाताओं से कहा कि क्षेत्र नई ऊर्जा के साथ आगे आया है और यह 5जी नीलामी में मिली अच्छी प्रतिक्रिया से प्रतिबिंबित होता है. मुकेश अंबानी, सुनील भारती मित्तल और गौतम अडाणी की कंपनियों के साथ-साथ वोडाफोन आइडिया ने बोली के पहले दिन मंगलवार को चार दौर की नीलामी में 1.45 लाख करोड़ रुपये की बोली लगायी थी. बुधवार को पांच दौर की नीलामी में रेडियो तरंगों की अतिरिक्त मांग आई.

पढ़ें: 5G Spectrum Auction: सरकार को पहले दिन ₹1.45 लाख करोड़ की बोलियां मिलीं

Last Updated : Jul 28, 2022, 4:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details