मुंबई: भारतीय शेयर बाजार इस सप्ताह काफी उठापटक के दौर से गुजरा और सप्ताह अंत के दौरान यह कारोबारियों के लिए राहत लेकर आया.
बाजार के सप्ताह भर का लेखा जोखा लगाया जाए तो बाजार में औसत गिरावट का ही सिलसिला देखने को मिला. पिछले साप्ताहिक कारोबार के अंतिम दिन सेंसेक्स 560 अंक कम होकर 38,337 पर बंद हुआ. इस शुक्रवार को बीएसई इंडेक्स सेंसेक्स में राहत मिली जो कि 52 अंक चढ़कर कर 37,882.79 पर बंद हुआ. इसी के साथ पूरे सप्ताह भर में सेंसेक्स में 454.22 अंकों की गिरावट दर्ज की गई.
ये भी पढ़ें:छह लगातार सत्रों की गिरावट के बाद बाजार में तेजी, यस बैंक 9 फीसदी चढ़ा
इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी पिछले शुक्रवार को 178 अंक या 0.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 11,419 पर बंद हुआ और इस शुक्रवार को भी करीब 32.15 अंकों की गिरावट के साथ 11,284.30 पर रहा. जिसके साथ ये साप्ताहिक तौर पर 135.25 अंकों की गिरावट पर बंद हुआ.
हालांकि सप्ताह के शुरुआत में बाजार की शुरुआत अच्छी नहीं हुई, क्योंकि आटो सेक्टर्स के नतीजे संन्तोष जनक नही रहे, जिसके कारण बाजार शुरूआती दौर में मायूसी भरा रहा. बीएसई के ऑटो सेक्टर के सूचकांकों में तीन फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई.