दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

ट्रूकॉलर ने 10 करोड़ दैनिक यूजर्स का आंकड़ा पार किया - यूपीआई

ट्रूकॉलर ने भारत में किया 10 करोड़ दैनिक उपभोक्ताओं का आंकड़ा पार, अपने ब्लॉग से कंपनी ने दी इस बात की जानकारी.

By

Published : Feb 20, 2019, 9:03 PM IST

नई दिल्ली : स्वीडन की कॉलर पहचान एप ट्रूकॉलर ने बुधवार को घोषणा की कि उसके प्लेटफार्म ने भारत में 10 करोड़ दैनिक यूजर्स का आंकड़ा पार कर लिया है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसकी एकीकृत सेवाओं के दुनिया भर में 5 लाख प्रीमियम ग्राहक और 13 करोड़ दैनिक सक्रिय ग्राहक हैं. कंपनी कॉलर आईडी, एसएमएस, इंस्टैट मैसेजिंग, वीडियो कॉलिगं और ट्रूकॉलर भुगतान जैसी सेवाओं की पेशकश करती है.

ट्रूकॉलर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और सह-संस्थापक एलन मामेदी ने कहा, "भारत हमारे प्रमुख बाजारों में से एक है और भारतीय बाजार में हम अपना विस्तार जारी रखेंगे और अपने यूजर्स के जीवन को सरल बनाने के लिए और अधिक सेवाओं को समेकित कर एक मजबूत एकीकृत संचार प्लेटफार्म का निर्माण करेंगे."

कंपनी ने दावा किया है कि भारत में हर दसवें सक्रिय यूजर ने अपने बैंक खाते को ट्रूकॉलर पे के साथ समेकित किया है और कंपनी के 60 फीसदी ग्राहकों ने पहली पर यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) का अनुभव किया है.

कंपनी के बेंगलुरू, गुरुग्राम और मुंबई में कार्यालय हैं तथा आधे से अधिक कर्मचारी भारत के हैं.
(आईएएनएस)
पढ़ें : सरकार ने अब तक विनिवेश से जुटाए 53,558 करोड़ रुपये, 80 हजार करोड़ जुटाने का है लक्ष्य

ABOUT THE AUTHOR

...view details