दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

भारत में अपनी सेडान यारिस बेचना बंद करेगी टोयोटा - मारुति सुजुकी

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर अपने ग्राहकों की बदलती जरूरतों को पूरा करने के लिए अपनी उत्पाद रणनीति के तहत भारत में अपनी मध्यम आकार की सेडान यारिस की बिक्री को बंद करने का निर्णय किया है.

सेडान यारिस बेचना बंद करेगी टोय
सेडान यारिस बेचना बंद करेगी टोयोटा

By

Published : Sep 27, 2021, 6:19 PM IST

नई दिल्ली :टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने कहा कि वह ग्राहकों की बदलती जरूरतों को पूरा करने के लिए अपनी उत्पाद रणनीति के तहत भारत में अपनी मध्यम आकार की सेडान यारिस की बिक्री तत्काल प्रभाव से बंद कर देगी.

टोयोटा कंपनी ने भारतीय बाजार में मई 2018 में यारिस उतारी थी और इसकी कीमत ₹8.75 लाख से ₹14.07 लाख रपये (एक्स-शोरूम) रखी गई थी.

सेडान होंडा सिटी, ह्यूंदे वरना और मारुति सुजुकी सियाज के वर्ग में पेश की गई थी. हालांकि, लगभग 19,800 इकाइयों की थोक बिक्री के साथ, बाजार में इसे ज्यादा अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिली है.

इसे भी पढ़ें-जुलाई में टोयोटो ने घरेलू बाजार में 13,105 वाहन बेचे

कंपनी ने एक बयान में कहा, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने 27 सितंबर, 2021 से भारत में यारिस को बंद करने की घोषणा की है. यह कदम उन्नत तकनीकों और उत्पाद की पेशकश के माध्यम से ग्राहकों की लगातार बदलती जरूरतों को पूरा करने के लिए टोयोटा की उत्पाद रणनीति का एक हिस्सा है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details