दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

प्रोत्साहन उपायों की उम्मीद में बाजार झूमा, सेंसेक्स 582 अंक उछल कर चार माह के उच्चस्तर पर - market closed with a fall amid election results

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 581.64 अंक यानी 1.48 फीसदी की गिरावट के बाद 39,831.84 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी 163.20 अंक यानी 1.40 फीसदी की गिरावट के बाद 11,790.35 के स्तर पर बंद हुआ.

दिवाली के बाद शेयर बाजार में जबर्दस्त तेजी, सेंसेक्स 580 अंक उपर

By

Published : Oct 29, 2019, 3:36 PM IST

Updated : Oct 29, 2019, 6:54 PM IST

मुंबई: शेयर कारोबार से जुड़े करों में भारी कटौती की उम्मीदों के बीच शेयर बाजार ने मंगलवार को लंबी छलांग लगाई. मुंबई: अमेरिका-चीन के बीच व्यापार समझौते को लेकर उम्मीद बढ़ने और कंपनियों के तिमाही परिणाम उत्साहवर्धक आने से निवेशकों की लिवाली का जोर रहा जिससे बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक मंगलवार को 582 अंक उछल गया.

सेंसेक्स के 30 शेयर

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 581.64 अंक यानी 1.48 फीसदी की गिरावट के बाद 39,831.84 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी 163.20 अंक यानी 1.40 फीसदी की गिरावट के बाद 11,790.35 के स्तर पर बंद हुआ.

सेंसेक्स दिनभर

सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में टाटा मोटर्स के शेयर में 17 प्रतिशत की धमाकेदार वृद्धि दर्ज की गई. सितंबर में समाप्ति तिमाही के परिणाम में कंपनी का घाटा कम हुआ है. इससे निवेशकों में अच्छा उत्साह देखा गया. इसके अलावा टाटा स्टील, येस बैंक, एक्सिस बैंक, मारुति सुजूकी, टेक महिन्द्रा और टीसीएस के शेयर मूल्य में 7.09 प्रतिशत तक तेजी दर्ज की गई.

निफ्टी दिनभर

रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर भी 2.30 प्रतिशत बढ़कर बंद हुआ. कंपनी ने शुक्रवार को कहा कि वह अपनी सभी डिजिटल पहलों और एप्प को एक अलग कंपनी के तहत लायेगी और इस नई इकाई में 1.08 लाख करोड़ रुपये की इक्विटी पूंजी इसमें लगायेगी.

ये भी पढ़ें-वैश्विक अर्थव्यवस्था की वृद्धि के लिए कच्चे तेल की कीमतों में स्थिरता जरूरी: मोदी

निवेशकों को हुआ 2.95 लाख करोड़ से ज्यादा फायदा
बाजार में तेजी की वजह से निवेशकों को एक दिन में 2.89 लाख करोड़ रुपये का फायदा हुआ. 25 अक्टूबर को बीएसई पर लिस्टेड कुल कंपनियों का मार्केट कैप 1,49,31,338.13 करोड़ रुपये था, जो मंगलवार को 2,95,038.88 करोड़ रुपये बढ़कर 1,52,26,377.01 करोड़ रुपये हो गया.

हरे निशाने के साथ खुला था बाजार
इससे पहले सुबह नौ बजे सेंसेक्स 43.29 अंकों की तेजी के साथ 39,293.49 पर खुला और 39,548.81 तक उछला. वहीं, निफ्टी 16.80 अंकों की बढ़त के साथ 11,643.95 पर खुला और 11,726.75 तक उछला.

टाटा मोटर्स के शेयर

एशिया के अन्य बाजारों में शंघाई, हांग कांग और सिओल शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुये जबकि जापान का तोक्यो शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ.

Last Updated : Oct 29, 2019, 6:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details