मुंबई: आज बाजार में शुरुआती कारोबार से ही काफी उठापटक देखने को मिली बीएसई का सेंसेक्स एक रेंज में कारोबार करते दिखा.
बीएसई सेंसेक्स पर कारोबार में तेजी देखने को मिली. सेंसेक्स में 7.11 यानी 0.018% प्रतिशत की बढ़त के साथ 39,097.14 अंक पर बंद हुआ.
वहीं, एनएसई निफ्टी 11.90 अंक यानी 0.10% प्रतिशत गिरावट के साथ 11,588.30 अंक पर बंद हुआ.
बीएसई का 30 कंपनियों का शेयर सूचकांक सेंसेक्स 39,135.28 अंक पर खुला उसके बाद इसने अपना 39,306.37 उच्चतम स्तर छुआ साथ ही दिन का न्यूनतम 38,913.06 अंक इसका निम्नतम स्तर रहा.
ये भी पढ़ें-फेसबुक ने खरीदा मशीन को दिमाग से नियंत्रित करने पर काम करने वाले स्टार्टअप को
इसी तरह निफ्टी 11,590.70 अंक पर खुला उसके बाद इसने अपना 11,655.05 उच्चतम स्तर छुआ साथ ही दिन का न्यूनतम 11,539.20 अंक इसका निम्नतम स्तर रहा.
पिछले सत्र के कारोबार में सोमवार को सेंसेक्स 39,090.03 अंक और निफ्टी 11,600.20 अंक पर बंद हुआ था.