मुंबई :शेयर बाजार में शुक्रवार को जोरदार तेजी आयी और बीएसई सेंसेक्स 976 अंक उछलकर बंद हुआ. एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी लि., आईसीआईसीआई बैंक और एसबीआई जैसे प्रमुख शेयरों की अगुवाई में यह तेजी आयी. प्रमुख वित्तीय कंपनियों के परिणाम बेहतर रहने से निवेशकों का बाजार पर भरोसा बढ़ा है.
सेंसेक्स-निफ्टी का हाल
तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 975.62 अंक यानी 1.97 प्रतिशत की तेजी के साथ 50,540.48 पर बंद हुआ.
एनएसई निफ्टी भी 269.25 अंक यानी 1.81 प्रतिशत मजबूत होकर 15,175.30 अंक पर बंद हुआ.
तेजी वाले शेयर
सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक 4 प्रतिशत से अधिक लाभ में एचडीएफसी बैंक रहा. भारतीय स्टेट बैंक का तिमाही परिणाम बेहतर रहने से शेयर में उछाल आया.
देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई का शुद्ध लाभ 2020-21 की चौथी तिमाही में 80 प्रतिशत उछलकर 6,450.75 करोड़ रुपये रहा. मुख्य रूप से फंसे कर्ज में कमी से बैंक का लाभ बढ़ा है.
इसके अलावा इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और एचडीएफसी आदि शेयर भी लाभ में रहें.
गिरावट वाले शेयर
दूसरी तरफ गिरावट वाले शेयरों में पावरग्रिड और डा. रेड्डीज शामिल हैं.
रिलायंस सिक्योरिटीज के रणनीति प्रमुख विनोदी मोदी ने कहा कि मुख्य रूप से वित्तीय कंपनियों के शेयरों में मजबूती से बाजार में तेजी लौटी.
उन्होंने कहा, 'एसबीआई समेत वित्तीय सेवा कंपनियों के बेहतर परिणाम और फंसे कर्ज की स्थिति में सुधार की रिपोर्ट से बाजार को समर्थन मिला. पुन: कोविड-19 संक्रमण के मामले में दैनिक आधार पर कमी से भी वित्तीय कंपनियों को लेकर भरोसा बढ़ा जिसका असर बाजार पर पड़ा. दवा कंपनियों को छोड़कर सभी क्षेत्रों में लिवाली देखी गयी.'
मोदी के अनुसार यह कहा जा रहा था कि कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर मई के अंत या जून के मध्य तक चरम पर होगी. यह सही जान पड़ रहा है. इसका प्रभाव 2021-22 की पहली तिमाही से आगे नहीं जाना चाहिए. इन सबसे निवेशकों के बीच भरोसा बढ़ रहा है.
अंतर्राष्ट्रीय बाजार का हाल
एशिया के अन्य बाजारों में शंघाई और सोल नकारात्मक दायरे में रहे जबकि तोक्यो तथा हांगकांग लाभ के साथ बंद हुए.
यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरूआती कारोबार में बढ़त का रुख रहा.
इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.84 प्रतिशत की बढ़त के साथ 65.66 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया.
ये भी पढ़ें :इंटरनेट एक्सप्लोरर 15 जून 2022 को होगा सेवामुक्त : माइक्रोसॉफ्ट
(पीटीआई -भाषा)